• img-fluid

    अच्छा काम करने वाले कम, लेकिन उनकी ताकत बड़ी: मंत्री प्रहलाद पटेल

  • September 22, 2024

    • संवाद कार्यक्रम में पंचायत मंत्री ने सरपंचों से किया स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने का आग्रह

    जबलपुर। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पंचायत प्रतिनिधियों से स्वच्छता अभियान को आंदोलन का रूप देने का आग्रह करते हुये कहा है कि इसके लिये हर एक को अपने भीतर के सामर्थ्य को पहचानना होगा, स्वाबलंबी बनना होगा तथा कर्तव्य बोध और फल की चिंता किये बिना समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझकर अपने क्षेत्र को स्वच्छता के शीर्ष पर लाने के निरंतर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वालों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन उनकी ताकत बड़ी होती है।



    पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मानस भवन में जिले के सरपंचों के साथ स्वच्छता संवाद के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सांसद आशीष दुबे की अध्यक्षता में आयोजित सरपंचों के साथ स्वच्छता संवाद के इस कार्यक्रम में विधायक सुशील तिवारी इंदु, नीरज सिंह, डॉ अभिलाष पांडे, अशोक रोहाणी एवं संतोष वरकडे, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोंटिया, जिले की सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक भी मौजूद थे। मंत्री प्रहलाद पटेल ने संवाद के कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान का जिक्र करते हुये कहा पन्द्रह दिन का अभियान आंदोलन का हिस्सा हो सकता है। इसे आंदोलन बनाने के लिये हमें अपनी सोच में परिवर्तन लाना होगा, स्वच्छता को स्वभाव में ढालना होगा, इसे आदत बनाना होगा और निरन्तरता भी प्रदान करनी होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता दिखावे की चीज नहीं हो सकती, यदि किसी का स्वभाव गंदगी से लडऩे का है तो वह कहीं भी इसे स्वीकार नहीं करेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने स्वच्छता को स्वास्थ्य और स्वालंबन की गारंटी बताया। यदि हम उन कार्यों को करने लगे जिन्हें करना हम कष्टकारक मानते हैं, अपने उत्तरदायित्वों और जरूरतों को पूरा करने में सक्षम महसूस करने लगे तो यह स्वालंबन है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता महान कार्य है जो जीवन को संबल देता है और सफलता पाने का विश्वास भी जगाता है। मंत्री प्रहलाद पटेल ने कार्यक्रम में सरपंचों से अपनी पंचायतों को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने सरपंचों और पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि आज से ही तय कर लें कि अपने क्षेत्र में कहीं भी गंदगी नहीं होने देंगे। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान को आंदोलन का रूप देने और इसे निरन्तरता प्रदान करने का अनुरोध भी सरपंचों से किया।

    स्वच्छता कर्मियों का सम्मान
    स्वच्छता पर संवाद के इस कार्यक्रम में मौजूद सभी सरपंचों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया और उन्हें सेफ्टी किट प्रदान की। जिला पंचायत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के समापन पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सहित सभी आमंत्रित अतिथियों ने स्वच्छता संकल्प पटल पर हस्ताक्षर किये। सरपंचों के साथ स्वच्छता संवाद के इस कार्यक्रम के समापन पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोंटिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

    Share:

    पहले रोपा, सालों पाला-पोसा और फिर जख्मी कर दिया

    Sun Sep 22 , 2024
    मतलूब अंसारी, जबलपुर। एक तरफ पौधारोपण कर पौधों को संरक्षित करने की कसमें खिलाई जा रही हैं। वहीं दूसरी तक हरे-भरे पेड़ों को जख्मी कर लोगों की बद्दुआएं बटोरी जा रही हैं। भानतलैया से सिंधी कैंप के बीच बने रोड डिवाईडर पर लगे हरे-भरे पेड़ों को जख्मी हालत में देख लोग हैरान है। ऑक्सीजन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved