img-fluid

खाद की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं

October 15, 2022

  • मुख्यमंत्री ने किसानों के नाम जारी किया संदेश, मप्र में रबी फसल की बोवनी के लिए पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध

भोपाल। प्रदेश में खाद की कमी और कालाबाजारी की खबरों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सख्ती दिखाई है। किसानों को जारी मैसेज में सीएम ने कहा मध्यप्रदेश में खाद की कमी नहीं है। रबी की बोवनी के लिए मध्यप्रदेश में खाद की पर्याप्त व्यवस्था है। सीएम ने कहा किसान भाई अफवाहों पर ध्यान न दें किसान जरूरत के अनुसार ही खाद उठाएं। यूरिया, डीएपी, पोटाश, एनपीके कॉम्प्लेक्स और एसएसपी सहित सभी तरह का खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। खाद वितरण की व्यवस्था में गड़बड़ करने वालों और ज्यादा पैसों में खाद बेचने वालों की शिकायत के लिए मुख्यमंत्री ने हेल्पलाइन नंबर 0755-2678403 जारी किया है। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा मैं आप लोगों को नंबर दे रहा हूं। मुख्यमंत्री ने कहा खाद आपूर्ति की मैं लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हूं। यदि कोई खाद वितरण में गड़बड़ करता है तो शिकायत करें सूचना मिलते ही समस्या का समाधान किया जाएगा और गड़बडी करने वाले दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

फसलों का करा रहे सर्वे
सीएम ने कहा असमय वर्षा के कारण खराब हुई खरीफ की फसलों को हुए नुकसान पर सीएम ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा- फसल के नुकसान का सर्वे कर, राहत की राशि दी जाएगी और फसल बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा मैं किसान की तकलीफ और कष्ट जानता हूं। आने के पहले अगर फसल खराब होती है तो केवल फसल खराब नहीं होती बच्चों का भविष्य बर्बाद होता है। किसान कितनी कठिनाई में पड़ते हैं यह मैं समझता हूं। इसलिए मैंने निर्देश दे दिए हैं, जहां फसल को नुकसान हुआ है। वहां फसलों का सर्वे हो रहा है सर्वे होगा और क्षति के आंकलन के आधार पर राहत की राशि दी जाएगी और फसल बीमा योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा। इसलिए जिन किसानों की फसल खराब हुई है या कुछ नुकसान पहुंचा है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।
यह संकट है लेकिन इसके पार निकालकर हम आपको ले जाएंगे। इसलिए चिंता ना करें।



हर प्रकार की खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
किसानों को दिए संदेश में सीएम ने कहा आप सभी अभी रबी की बोवनी की तैयारियों में लगे हुए हैं। रबी की बोवनी के लिए खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, खाद की कोई कमी नहीं है। यूरिया, डीएपी, पोटास, एनपी के कॉम्प्लेक्स और एसएसपी सभी तरह खाद हमारे पास उपलब्ध है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें जितनी जरूरत हो उतना खाद आप उठाना। मैं खाद की आपूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहा हूं। हम किसी भी हालत में आपको खाद की कमी नहीं आने देंगे। अगर कोई गड़बड़ करें ज्यादा पैसे में खाद दे तो मैं आपसे निवेदन कर रहा हूं! एक टेलीफोन नंबर आपको दे रहा हूं, आपको दिक्कत हो या कहीं से कोई गड़बड़ की खबर आए तो आप 0755-2678403 इस पर जरूर सूचना देना। सूचना देते ही आपकी परेशानी भी हम दूर करेंगे। अगर किसी ने कोई गड़बड़ की तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Share:

कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशि थरूर ने कांग्रेस नेतृत्व पर उठाए सवाल

Sat Oct 15 , 2022
नेतृत्व कमजोर था इसलिए हारे दो चुनाव भोपाल। भोपाल आए कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशि थरूर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि पिछले दो चुनाव हम इसलिए हारे, क्योंकि पार्टी का नेतृत्व कमजोर था। 2014 और इसके बाद हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 19 प्रतिशत वोट मिले। इस हालत में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved