भोपाल। रविवार को जनता कर्फ्यू (Public Curfew) के दौरान अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर तमाम गतिविधियां बंद रहती हैं। इसके बावजूद रविवार को चिनार पार्क में वेब सीरीज गांधी वर्सेस गोडसे (Web Series Gandhi vs Godse) की शूटिंग चल रही थी, जिसे एमपीनगर पुलिस (MP Nagar Police) ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया। वेब सीरिज (Web Series) की शूटिंग कर रहे आयोजकों के पास इसकी अनुमति तक नहीं थी, इसके बाद भी वह लॉकडाउन (Lockdown) में पूरी टीम के साथ शूटिंग करने पहुंच गए थे। पुलिस ने आयोजकों समेत चार लोगों पर लॉकडाउन (Lockdown) उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। हालांकि कार्रवाई के बाद सभी को छोड़ दिया गया।
एमपीनगर पुलिस (MP Nagar Police) के अनुसार रविवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सूचना मिली कि चिनार पार्क में मुंबई की टीम आकर वेब सीरीज की शूटिंग कर रही है। इसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और शूटिंग को रुकवाकर आयोजकों को थाने लाया गया। उनसे शूटिंग के अनुमति से संबंधित दस्तावेज मांगे, जिसे उनकी टीम प्रस्तुत नहीं कर पाई। बाद में आयोजन कर्ता वैभव सक्सेना समेत नमन सोनी, भूपेंद्र सिंह राजपूत और अभिषेक सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। वैभव व नमन लाइन प्रोड्यूशर हैं और भूपेंद्र व अभिषेक प्रोडक्शन सहायक हैं। भोपाल में जो टीम मुंबई से आई है, उसने स्थानीय ऑर्गेनाइजर वैभव सक्सेना नाम के माध्यम से एसडीएम कार्यालय में शूटिंग की अनुमति के लिए आवेदन देने की बात कही है, लेकिन अनुमति नहीं मिली। इसके बावजूद लॉकडाउन के दौरान बिना मंजूरी के शूटिंग की जा रही थी। शूटिंग के दौरान इस वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक राजकुमार संतोषी मौजूद नहीं थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved