img-fluid

अत्याचार करने वालों को…पहलगाम आतंकी हमले पर RSS प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

  • April 26, 2025

    पहलगाम: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्से का माहौल है. भारत ने आतंकवाद को लेकर पड़ोसी देश के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. मामले पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है.

    उन्होंने कहा, “रावण का वध उसके कल्याण के लिए ही हुआ. भगवान ने उसका संहार किया. ये हिंसा नहीं अहिंसा है. अहिंसा हमारा धर्म है लेकिन अत्याचार करने वालों को धर्म सिखाना अहिंसा है. हम कभी भी अपने पड़ोसियों का नुकसान नहीं करते. इसके बाद भी अगर कोई गलत रास्ता अपनाता है तो राजा का कर्तव्य है प्रजा की रक्षा करना. राजा अपना काम करेगा.”


    आरएसएस मुखिया ने कहा, “ये हमला याद दिलाता है कि ये लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच है. लोगों से उनका धर्म पूछा गया और उनकी हत्या कर दी गई. हिंदू कभी भी ऐसा नहीं करेगा. ये हमारा स्वाभाव नहीं है. नफरत और दुश्मनी हमारी संस्कृति में ही नहीं है लेकिन चुपचाप नुकसान सहना भी हमारी संस्कृति में नहीं है. हमारे दिलों में दर्द है. हम गुस्से में है. बुराई को खत्म करने के लिए हमें अपनी ताकत दिखानी होगी.”

    उन्होंने आगे कहा, “रावण का भी वध किया गया था क्योंकि उसने अपना मन बदलने से इनकार कर दिया था. कोई विकल्प ही नहीं बचा था. राम ने उसका वध किया लेकिन उसे सुधरने का मौका भी दिया गया, जब वो नहीं सुधरा तो उसके बाद ही उसका वध हुआ.” मोहन भागवत ने कहा, “हमें एक मजबूत प्रतिक्रिया की उम्मीद है. एक सच्चे अहिंसक शख्स को मजबूत भी होना चाहिए. अगर ताकत नहीं है तो कोई विकल्प नहीं है लेकिन जब ताकत है तो जरूरत पड़ने पर वो दिखाई देनी चाहिए.”

    Share:

    MP में कितने पाकिस्तानी नागरिक? इस तारीख तक छोड़ना होगा भारत

    Sat Apr 26 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रह रहे 228 पाकिस्तानी नागरिकों (228 Pakistani nationals) को केंद्र द्वारा निर्धारित 27 अप्रैल की समयसीमा से पहले भारत छोड़ना होगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। भारत ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द करने की घोषणा की है, क्योंकि 22 अप्रैल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved