नई दिल्ली। हुंडई नई वेन्यू और नई टक्सन को पेश करने के बाद अब अगले कुछ सालों में देश में नई एसयूवी और गाड़ियों की एक लंबी रेंज डेवल्प कर रही है। सिर्फ एसयूवी और सेडान ही नहीं, इस कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी से हमें नई एमपीवी और इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की उम्मीद है। हम आपको अगले दो साल में देश में लॉन्च होने वाली नई हुंडई गाड़ियों के बारे में आपको जानकारी दे रहे है।
Hyundai Creta : हुंडई इस साल नई Creta फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक नई क्रेटा को दिवाली से पहले त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। नया मॉडल डिजाइन में बदलाव और अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ आएगा। इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और अन्य जैसे फीचर्स के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) मिलने की भी उम्मीद है।
Hyundai Venue : हुंडई भारत में वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी के एन-लाइन वैरिएंट को भी टेस्ट कर रही है। नई हुंडई वेन्यू एन-लाइन में फ्रंट बंपर, व्हील आर्च, रूफ रेल और रियर पर रेड कलर एक्सेंट हैं। फ्रंट फेंडर और फ्रंट ग्रिल पर एन-लाइन बैज उभरा होगा। यह डिफरेंट स्टाइल वाले अलॉय व्हील्स के साथ आएगी। इसमें 118bhp, 1.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT दिया जा सकता है।
Hyundai Ioniq 5 : Hyundai इस साल के आखिर से पहले Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लॉन्च करेगी। यह ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो कई बॉडी स्टाइल को सपोर्ट करता है। नई Hyundai Ioniq 5 की कीमत लगभग 55-60 लाख रुपये होने की उम्मीद है, इसे CBU रूट से लाया जाएगा। क्रॉसओवर को दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है जिसमें एक सिंगल मोटर सेटअप और डुअल-मोटर AWD कॉन्फ़िगरेशन होगा।
Hyundai Stargazer MPV : Hyundai 2023 में देश में एक नई 3-रो MPV लॉन्च करने का प्लान बना रही है। नया मॉडल पहले से ही इंडोनेशिया में बिक रहा है। यह कैरेंस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसकी लंबाई 4.5 मीटर के करीब है। नई MPV Suzuki Ertiga, XL6 और Kia Carens को टक्कर देगी। इसे 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L टर्बो-डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।
Hyundai Verna sedan : हुंडई ने नेक्सट जनरेशन वर्ना सेडान की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जिसके 2023 में इंडियन मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है। नया मॉडल लेटेस्ट डिजाइन हाइलाइट्स के साथ आएगी। इस सेडान को ADAS, फीचर-लोडेड इंटीरियर और एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। इस सेडान में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिलने की उम्मदी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved