img-fluid

200 गाडिय़ों का काफिला लाने वाले ही सबसे बड़े हरल्ले : कमलनाथ

August 26, 2022

  • कमलनाथ की दो टूक – अब संगठन बिना सफलता नहीं, 13 माह बचे हैं चुनाव में, सभी कमर कसकर उतर जाएं मैदान में

इंदौर। एयरपोर्ट से लेकर भोपाल गाडिय़ों का काफिला लेकर आने वाले जो कांग्रेस नेता शक्ति प्रदर्शन जोर-शोर से करते हैं वे चुनाव में टिकट मिलने पर 25-50 हजार वोट से हारते हैं। अब मुकाबला भाजपा जैसी संगठित पार्टी से है, जिसके लिए मैदान में उतरना पड़ेगा और बूथ लेवल तक मजबूती चाहिए। अब बड़ी-बड़ी रैलियों, सभाओं का जमाना गया, डिजीटल युग है, जिसमें सोशल मीडिया से लेकर जनता के बीच लोकप्रिय रहने वाले चेहरे ही चुनाव जीत सकेंगे। विधानसभा चुनाव में सिर्फ 13 महीने बचे हैं, सभी कमर कसकर मैदान में डट जाएं। उक्त बात प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी विधायकों और अन्य पदाधिकारियों की बैठक में कही।

पिछले दिनों इंदौर आए कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में भी संगठन को मजबूत करने की बात कही। वहीं शहर कांग्रेस के प्रदर्शन वे खुश नहीं दिखे। अलबत्ता ग्रामीण कांग्रेस के आयोजन और अभी पंचायत चुनाव में मिली सफलता के चलते उन्होंने जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव की पीठ भी थपथपाई और कल भी उन्हें अलग से बुलाकर चर्चा की और कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन अच्छे से करना है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी यह यात्रा निकाल रहे हैं, उसकी तैयारियों के मद्देनजर भी कमलनाथ ने भोपाल में यह बैठक बुलाई, जिसमें दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, सज्जन वर्मा, जीतू पटवारी, गोविंद सिंह, कुलदीप इंदौरा, सीपी मित्तल, अरुण यादव, सुरेश पचोरी सहित अन्य वरिष्ठ नेता व प्रदेशभर से आए पदाधिकारी व विधायक मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि सभी नियुक्त जिला प्रभारियों, सहप्रभारियों से आव्हान किया गया कि अब विधानसभा चुनाव 2023 में सिर्फ 13 माह बचे हैं।


लिहाजा कमर कसकर उतर जाएं। अब राजनीति बदल गई और स्थानीय हो चुकी है। 4 सितम्बर को दिल्ली में महंगाई के विरोध में कांग्र्ेस ने महारैली का आयोजन किया है, उसमें भी प्रदेशभर से अधिक से अधिक कांग्रेसी दिल्ली पहुंचेंगे और राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही साढ़े 3 हजार किलोमीटर की कन्या कुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में भी कमलनाथ ने कहा कि यह यात्रा प्रदेश के जिन हिस्सों से गुजरेगी उसे लेकर अभी से व्यापक तैयारी शुरू करना है। भाजपा पर अपर आरोप लगाया कि पुलिस, पैसे, प्रशासन के दुरुपयोग के बावजूद उसे अधिक सफलता नहीं मिली और नगरीय निकाय से लेकर पंचायत में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने भीड़ इकट्ठी करने, गाडिय़ों का काफिला लाने वाले नेताओं को भी सीख दी कि इससे चुनाव नहीं जीते जाते। उलटा ऐसे लोग सबसे अधिक मतों से चुनाव हारते रहे हैं।

पूर्व सीएम से मिला शहर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल, सौंपी सवा लाख नए सदस्यों की सूची
कल भोपाल में आयोजित हुई विधायक, जिला प्रभारी, जिला व शहर इकाइयों के अध्यक्षों की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे शहर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को शहर में कांग्रेस सदस्यता अभियान के तहत बनाए गए लगभग सवा लाख सदस्यों की सूची सौंपी। प्रदेशभर में चलाए गए अभियान के तहत पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा नए सदस्य बनाने का कीर्तिमान शहर कांग्रेस ने कर दिखाया, जिस पर कमलनाथ ने बधाई दी। इस दौरान नगर निगम में नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे एवं पार्षद राजू भदौरिया ने उनसे भेंट की तो कमलनाथ ने चिन्टू चौकसे को बधाई दी और पार्षद राजू भदौरिया पर लगाए गए झूठे मुकदमे के लिए भाजपा सरकार पर रोष व्यक्त करते हुए इस बात का विरोध करते हुए कहा कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा भी करेंगे।

Share:

इंदौर की पांच ट्रेनों में की आकस्मिक जांच 105 बेटिकट पकड़ाए, 10 लड़कियां भी

Fri Aug 26 , 2022
– बिना टिकट करने वालों में 10 लड़कियों भी शामिल, – एमआर ट्रेन ब्रिज के पास रेलवे से विशेष अनुमति लेकर 10 मिनट के लिए रुकवाई ट्रेनें, – रेलों को चारों ओर से घेरकर की चेकिंग इंदौर।  रेलवे के चेकिंग स्क्वाड (Railway Checking Squad) ने आज एमआर-10 ब्रिज (MR-10 Bridge) के पास इंदौर (Indore) की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved