इंदौर। रात को कनाडिय़ा क्षेत्र में तीन युवतियों और दो युवकों ने मिलकर एक व्यापारी को ब्लैकमेल (Blackmail) कर लूट लिया। पांचों ने मिलकर पहले व्यापारी से स्कैनर के माध्यम से खाते में रुपए डलवाए और फिर उसके भाई से एक लाख रुपए भी बुलवाए और भाग गए। लुटेरों ने व्यापारी का वीडियो भी बनाया था। इसी के दम पर उसे ब्लैकमेल (Blackmail) किया था। हालांकि स्कैनर से पैसे डलवाने की गलती लुटेरों को भारी पडऩे वाली है, क्योंकि खाता नंबर के आधार पर पुलिस आसानी से उन्हें पकड़़ लेगी।
कनाडिय़ा टीआई केपी यादव (Canadian TI KP Yadav) ने बताया कि बजाज कंपाउंड के रहने वाले 27 साल के किराना व्यापारी के साथ वारदात हुई। किराना व्यापारी कल कार लेकर संचार नगर में खड़ा था, तभी उसके पास दो युवतियां आईं और अपने जाल में फंसाकर उसे संगम गार्डन के पास लेकर गईं। यहां एक लडक़ी और आ गई और व्यापारी से हरकत करना शुरू कर दिया। इतने में दो युवक आए और कहने लगे कि उसका अश्लील वीडियो बना लिया है। पांचों व्यापारी को कहने लगे कि इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। पुलिस भी आ रही है, बलात्कार के केस में फंसा देंगे। व्यापारी घबराया तो पांचों वसूली पर आ गए और उसके मोबाइल से दूसरे मोबाइल में 10 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद व्यापारी को और पैसे देने के लिए धमकाने लगे तो उसने भाई को फोन लगाकर एक लाख रुपए और बुलवाए। इसके बाद आरोपी उसे धमकाते हुए भाग गए।
व्यापारी कहानी बनाने लगा कि मेरा अपहरण हो गया था
पहले जब व्यापारी कनाडिय़ा पुलिस के पास घटना की शिकायत करने पहुंचा तो कहने लगा कि उसका अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं ने जबरदस्ती एक लाख 10 हजार रुपए ले लिए, फिर छोड़ा। लेकिन जब उसे पुलिस घटना स्थल पर लेकर गई तो पता चला कि व्यापारी युवतियों के जाल में फंसकर शिकार हुआ और रुपए गंवा बैठा था।
इस माह ऐसी दूसरी घटना, आरोपियों को पकडऩा आसान
लुटेरों द्वारा स्कैनर और मोबाइल से रुपए ट्रांसफर करवाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के ट्रामा सेंटर अस्पताल के पास भी एक बाइक सवार से बदमाशों ने चाकू की नोंक पर खाते में रुपए ट्रांसफर करवाए थे। खाता नंबर के आधार पर 24 घंटे के अंदर आरोपियों का पता चल गया था। इस घटना में भी पुलिस जिस खाते में 10 हजार रुपए गए हैं उसकी जानकारी निकाल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved