img-fluid

डॉक्टर को ब्लैकमेल कर दस लाख मांगने वालों ने राजेंद्रनगर में भी एक वारदात कबूली

December 23, 2021

  • गिरोह की एक और कॉलगर्ल की तलाश, पांच लड़कियां और दो युवक चलाते हैं गिरोह

इंदौर। खजराना पुलिस (Khajrana Police) ने कल एक डॉक्टर का अश्लील वीडियो (porn video) बनाकर उसे ब्लैकमेल (blackmail) कर दस लाख रुपए मांगने वाली दो युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने राजेंद्रनगर क्षेत्र (Rajendranagar area) में भी एक व्यक्ति के साथ वारदात करना कबूल किया है।


एमवाय के डॉक्टर (MY doctor) की शिकायत पर खजराना पुलिस ने कल दो युवतियों और राज तोमर व सोनू उर्फ सोहेल (Raj Tomar and Sonu alias Sohail) को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने डॉक्टर को एक युवती के माध्यम से बुलाया और एक फ्लैट में ले गए। वहां एक युवती मौजूद थी। इन लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर युवतियों के साथ उसका अश्लील वीडियो बनाया और मोबाइल व अन्य सामान छीन लिया।

विरोध करने पर चाकू दिखाकर धमकाया और कहा कि दस लाख रुपए दो, वरना वीडियो वायरल (video viral) कर देंगे। डॉक्टर (Doctor) की शिकायत पर पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया। अब ये रिमांड पर हैं। जयंत राठौर (Jayant Rathore) ने बताया कि आरोपियों ने राजेंद्रनगर क्षेत्र में एक और व्यक्ति के साथ इसी तरह वीडियो बनाकर ब्लैकमेल (blackmail) करने की वारदात कबूली है। इसमें एक अन्य युवती शामिल थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अब तक की जानकारी में पता चला है कि गिरोह में पांच युवतियां और दो युवक हैं। ये लोग काफी समय से लोगों से वसूली कर रहे हैं। पहले वे लड़कियों के माध्यम से लोगों को बुलाते और पीछे से लडक़े पहुंच जाते। बाद में पुलिस को बुलाने के नाम पर उनसे वसूली करते थे।

Share:

इंतजार खत्‍म: Vivo S12 और Vivo S12 Pro फोन लॉन्‍च, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

Thu Dec 23 , 2021
नई दिल्‍ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी लेटेस्ट Vivo S12 Series को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट सीरीज के अंतर्गत कंपनी ने अपने दो नए हैंडसेट्स Vivo S12 और Vivo S12 Pro को उतारा है। अहम खासियतों की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स को मीडियाटेक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved