• img-fluid

    हमारे शहर पर हमला करने वाले आपही के मुल्क में घूम रहे हैं – जावेद अख्तर

  • February 21, 2023


    मुंबई । मशहूर गीतकार और लेखक (Famous Lyricist and Writer) जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने पाकिस्तान में (In Pakistan) कहा कि हमारे शहर पर हमला करने वाले (Those who Attack Our City) आपही के मुल्क में (In Your Own Country) घूम रहे हैं (Are Roaming) । उन्होंने हालही पाकिस्तान दौरे पर यह जो कुछ बोला उससे देश में लोगों ने उन्हें सिर आंखों पर बैठा लिया।


    जावेद अख्तर पांच साल बाद फैज फेस्टिवल में हिस्सा लेने लाहौर गए थे। इस मौके पर पाकिस्तान में एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा-”बात ये है कि आजकल इतनी गर्म है फिजा, वो कम होनी चाहिए। हम तो मुंबई के लोग हैं, हमने देखा कैसे हमला हुआ था। वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न इजिप्त से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तान के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।”

    जावेद अख्तर के इस इंटरव्यू का क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस क्लिप में जावेद अख्तर पाकिस्तान के लोगों से अपनी कुछ शिकायतें करते हुए दिखाई देते हैं। अपने रिश्तों को हवाला देते हुए हमने तो नुसरत, मेहंदी हसन साहब के बड़े-बड़े फंक्शन करवाए हैं। आपके मुल्क में तो लता मंगेश्कर का कोई फंक्शन नहीं हुआ। तो हकीकत यह है कि हम एक दूसरे पर इल्जाम न दें, उससे समाधान नहीं निकलेगा। इससे पहले उन्होंने मुंबई हमले का जिक्र करते कहा कि हमारे शहर पर हमला करने वाले आपही के मुल्क में घूम रहे हैं।

    कार्यक्रम के बाद एक पाकिस्तानी महिला ने जावेद अख्तर से पूछा कि आप यहां लौटकर बताते हैं कि पाकिस्तानी तो बहुत अच्छे लोग हैं, वो जगह जगह बम नहीं मारते हैं, हमें फूल भी पहनाते हैं। जावेद अख्तर ने इस पर कहा लाहौर व अमृतसर की दूरी मात्र 30 किमी है। आप ऐसा मत समझिए कि आप हिंदुस्तान के बारे में सब जानती हैं या मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मैं पाकिस्तान के बारे में सब जानता हूं। जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि फैज साहब जब भारत आए थे तो ऐसा लगता था कि कोई राष्ट्र प्रमुख आया हो। आपने कभी कैफी आजमी और साहबर का कोई इंटरव्यू पीटीवी पर देखा है? हम आपको दिखाएंगे हमारे यहां हुआ है।

    Share:

    कांग्रेस अधिवेशन में अड़ंगा डालने के लिए कठपुतली एजेसियों का डर दिखाया जा रहा है : प्रियंका गांधी

    Tue Feb 21 , 2023
    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने छत्तीसगढ़ में हुई छापेमारी (Raid in Chhattisgadh) को लेकर कहा कि कांग्रेस अधिवेशन में (In Congress Session) अड़ंगा डालने के लिए (To Disrupt) कठपुतली एजेसियों का डर (Fear of Puppet Agencies) दिखाया जा रहा है (Being Shown) । प्रियांका गांधी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved