कांग्रेस प्रत्याशी के परिवार से जुड़े कॉलेज पर विद्यार्थी परिषद का धावा
इन्दौर। बख्तावरराम नगर के रेडिएंट कॉलेज में कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धावा बोला। यहां जिन विद्यार्थियों ने कॉलेज से टीसी मांगी उन्हें एटीकेटी में अटका दिया। छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रबंधन को एक दिन की चेतावनी दी है और प्रशासन को भी ज्ञापन दिया और बताया कि किस तरह से कॉलेज प्रबंधन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
बताया जा रहा है कि यह कॉलेज कांग्रेस प्रत्याशी के किसी रिश्तेदार का है, इसलिए वे छात्रों पर टीसी नहीं लेने का दबाव बना रहे हैं। कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सहमंत्री घनश्यामसिंह चौहान और परिषद के अन्य छात्र नेताओं ने कॉलेज पर धावा बोला। इस दौरान प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी वहां पहुंच गए। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। चौहान ने बताया कि कुछ छात्रों ने दूसरे कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र का आवेदन दिया था, लेकिन इन छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन में ही एटीकेटी दे दी गई, ताकि वे दूसरे कॉलेज में प्रवेश नहीं ले सकें। अभाविप के नेता प्रबंधन को एक दिन का अल्टीमेटम देकर आए हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन को भी ज्ञापन की एक कॉपी देकर जांच की मांग की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved