नई दिल्ली। पश्चिमी अफ्रीका (West Africa) में रहने वाली वोदाब्बे (Wodaabe) जनजाति ऐसी है जहां शादी को लेकर बनाए गए रीति रिवाज (customs made for marriage) सभी को हैरान कर देते हैं. यहां शादी करने से पहले मर्दों को किसी दूसरे शख्स की पत्नी को चुराना पड़ता(Before marrying men had to steal another man’s wife) है. इस तरह से शादी करना ही इस जनजाति की पहचान है.
यहां पहली शादी करने के लिए घर वालों की मर्जी जरूरी होती है. लेकिन अगर बात दूसरी शादी करने की है तो पहले पुरुषों को किसी दूसरे शख्स की पत्नी को चोरी करना पड़ता है. ऐसे में जो लोग दूसरे की बीवी की चोरी नहीं कर पाते हैं वे दूसरी शादी नहीं कर सकते.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved