img-fluid

आज जो लोग विरोध कर रहे हैं पिछले 35 वर्षों से जिम्मेदारी उन्हीं के हाथों में होती थी

May 29, 2023

  • अरबी पार्टी हार रही है एक प्रकार से वह लोग पार्टी में दीमक का काम करते थे

आष्टा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी जावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह सेमली बारी नगर अध्यक्ष आष्टा जाहिद गुड्डू ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कोटरी मैना अध्यक्ष महेश मेवाड़ा मुंदीखेड़ी सिद्धीकगंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आप सब लोग जानते हैं 35 वर्षों से कांग्रेस पार्टी आष्टा में विधानसभा का चुनाव हार रही है और जो लोग आज विरोध कर रहे हैं ।

युवाओं को सौंपी जिम्मेदारी
संगठन एवं सत्ता की जवाबदारी हमेशा उन्हीं लोगों के पास रहेंगे इसके बावजूद भी कांग्रेस पार्टी पिछले 35 वर्षों से लगातार चुनाव हार रही है पहली बार मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ जी एवं पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा जी ने राहुल गांधी जी के सोच के अनुसार एवं कांग्रेस के उदयपुर संकल्प को पूरा करते हुए आष्टा विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को संगठन की जिम्मेदारी दी है जिससे तथाकथित स्वयंभू नेता गण लगातार अनुशासनहीनता कर रहे हैं और आज तो उन्होंने सारी हदें पार करके कांग्रेस के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय नेता का पुतला जला दिया जबकि आज की मीटिंग से पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा जी का कोई संबंध नहीं था वह जिला कांग्रेस द्वारा अधिकृत मीटिंग के लिए आए थे और जिला कांग्रेस द्वारा कांग्रेस के मंडलम सेक्टर एवं बी एल ए एवं वरिष्ठ नेताओं की बैठक गीतांजलि गार्डन कॉलोनी चौराहा आष्टा में होना थी और जिस किसी को बात करना था केंद्रीय पर्यवेक्षक सुभाष चोपड़ा जी वहीं आकर अलग कक्ष में कर सकते थे ।


दो जगह जाने का प्रोग्राम कैसे हो सकता है
उनका दो जगह जाने का कोई प्रोग्राम नहीं था इससे पहले उन्होंने विदिशा जिले का दौरा किया जहां भी वह एक विधानसभा में सिर्फ एक जगह गए और कल ही सीहोर में भी सिर्फ एक जगह गए तो फिर आष्टा में दो जगह जाने का प्रोग्राम कैसे हो सकता है ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणों की तरफ से पत्रकारों से चर्चा करते हुए जितेंद्र शोभाखेड़ी ने कहा कि जो विनीत सिंगी आज विरोध कर रहे हैं उनकी पत्नी मीना सिंगी को पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा जी ने कांग्रेस से नगरपालिका का टिकट देकर अध्यक्ष बनाया वहां भी उस समय जब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष आदरणीय सुरेश पचौरी जी थे और उनके कट्टर समर्थक कैलाश परमार जी के परिवार का टिकट काटकर विनीत सिंगी की पत्नी को टिकट दिया गया कांग्रेस के पार्षद भैया मियां जिनकी सिफारिश पर 2 पार्षद के टिकट एवं 18 में से 15 टिकट पर उनकी सहमति ली गई इससे ज्यादा कांग्रेस पार्टी और सज्जन वर्मा जी उनका क्या सम्मान करते वही इदरीश मंसूरी को दो बार पार्षद का चुनाव हारने एवं निर्दलीय चुनाव लडऩे के बावजूद इस बार दूसरे वार्ड से पार्षद का टिकट दिया और इदरीश मंसूरी को या उनके परिवार को सज्जन वर्मा जी और कांग्रेस क्या दे सकती थी विरोध करने वाले पूर्व पार्षद सुनील सेठी लगातार 15 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करते हैं और उनकी भाजपा नेताओं के साथ सांठगांठ किसी से छुपी नहीं है और उनका भाजपा प्रेम इस बात से साफ जाहिर होता है कि उनके बेटे की शादी की पत्रिका पर भाजपा के तत्कालीन जिला अध्यक्ष रघुनाथ भाटी का नाम लिखवाया गया जबकि पूरा आष्टा शहर जानता है कि उनको और उनके परिवार को कांग्रेस पार्टी ने क्या नहीं दिया और खासकर सज्जन वर्मा जी ने भी उनके परिवार की हमेशा मदद की जितेंद्र शोभाखेड़ी ने आगे कहा कि देश और हमारे आष्टा क्षेत्र में जब कोरोना महामारी विकराल रूप ले रही थी तब विनीत सिंगी रेमडिसीविर जीवन रक्षक इंजेक्शन की कालाबाजारी करने में शामिल थे जो प्रकरण पार्वती थाना आष्टा के यहां का है और उस प्रकरण में वह किस प्रकार से बचें यह किसी से छुपा नहीं है।

Share:

प्रेगनेंसी के लिए मजबूर करना मौलिक अधिकार का अपमान, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी गर्भ हटाने की अनुमति

Mon May 29 , 2023
मुंबई (Mumbai)। बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay high court) ने बड़ा फैसला सुनाते हुए एक रेप पीड़िता को 23 हफ्ते का गर्भ हटाने की अनुमति (abortion permission) दे दी है। कोर्ट ने कहा है कि अगर महिला को बच्चा पैदा करने के लिए मजबूर किया जाता है तो यह उसके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन (violation of […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved