img-fluid

जो प्‍यार में सफल नहीं हो पा रहे, पढ़े आज का राशिफल, बदल सकती है किस्‍मत

December 26, 2021

नई दिल्‍ली। किस राशि के लिए इस रविवार कैसा रहेगा? जानिए क्या कहता है आपका राशिफल? मीन (Pisces) राशि वाले लोग खुशहाल और परिपूर्ण वैवाहिक जीवन का आनंद ले पाएंगें. मिथुन (Gemini) राशि वाले लोगों के लिए अपने प्रिय के सामने दिल खोलकर प्यार का इजहार करने के लिए उपयुक्त दिन है. एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला (Chirag Daruwala, son of Astro Guru Bejan Daruwala) से जानते हैं कि आपके लिए रविवार का दिन कैसा रहने वाला है.



मेष (Aries): मेष राशि के लोग रविवार को खुशहाल और परिपूर्ण वैवाहिक जीवन का आनंद ले पाएंगें. आप को किसी के साथ आध्यात्मिक संबंध का अनुभव हो सकता है. लोग आपके प्रति आकर्षित होंगें. आप अपने आसपास के लोगों पर एक प्रबल प्रभाव बनाने में सक्षम होंगें.

वृषभ (Taurus): आप अपनी मीठी और चिकनी चुपड़ी बातों से अपने प्रियतम का दिल जीतने में सफल होंगें. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. आपको परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की लिए रविवार का दिन बहुत अच्छा है.

मिथुन (Gemini): वैवाहिक मामलों में सुख और आनंद प्राप्त होगा. आप अपने जीवन साथी के साथ एक खूबसूरत रिश्ते का आनंद उठा पाएंगें. आप अपने प्रिय के सामने दिल खोलकर प्यार का इजहार करने के लिए उपयुक्त दिन है.

कर्क (Cancer): यह परिवार के सदस्यों के साथ भावनात्मक फासलों को दूर करने के लिए अच्छा समय है. आप अपने दृष्टिकोण में और अधिक संवेदनशील हो जाएंगें. आप कि मनोस्थिति बहुत ही अस्थिर रहेगी. आप अपने रूप-आकार या पहनावे में कुछ बदलाव लाने का फैसला कर सकते हैं.

सिंह (Leo): आपके प्यार भरे पलों में एक खुशहाल चमक होगी. आप पुरानी गलतफहमियों पर विचार करेंगें और उन से छुटकारा पाने के तरीकों पर गौर करेंगे. आप नए मित्र बनाएंगें और सामूहिक गतिविधियों में भाग लेंगें. परिवार का कोई संबंधी आप के लिए सहायक साबित होगा.

कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातक रविवार के दिन विरोध और बहस की स्थितियों से बचें. प्रियजनों के साथ मनमुटाव संभव है. टकराव को विकसित न होने दें. चीजें हाथ से बाहर निकल जाएं उससे पहले उन्हें संभाल लें. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें. व्यापारी गण अब अपने विस्तार की योजनाओं के साथ आगे बढ़ सकते हैं.

तुला (Libra): प्रेम संबंधों में आज उतार-चढ़ाव बना रहेगा. अपने करीबी लोगों की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. अपने साथी का समर्थन और स्नेह आपको मिलेगा लेकिन आप किसी बात को लेकर परेशान रह सकते हैं.

वृश्चिक (Scorpio): परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद होने की संभावना है. अहम का टकराव वैवाहिक संबंधों में तनाव का कारण बन सकता है. किसी बहुत पुरानी दोस्त के साथ रास्ते अलग हो सकते हैं. गंभीर बहसबाजी से बचें. स्पष्ट रूप से खुल कर सामने आने से ही अफवाहों का अंत किया जा सकता है.

धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातकों को मित्रों और रिश्तेदारों के साथ गलतफहमी का सामना करना पड़ सकता है. तथ्यों का निरपराध, विरूपीकरण, व्यक्तिगत संबंधों में अविश्वास और आघात की स्थिति पैदा कर सकता है. अच्छे परिणामों के लिए ‘प्रवाह के साथ’ काम करने का रवैया अपनाएं.

मकर (Capricorn): यदि आप किसी के सामने प्रेम का प्रस्ताव रखने की योजना बना रहे हैं तो यह समय सर्वोत्तम है. विवाहित जोड़े रविवार को प्रणय-सुख का अनुभव करेंगें. यह समय अपने आप को तनावों से मुक्त करने और मित्रों के साथ पागलपंती करने के लिए उत्तम है.

कुंभ (Aquarius): पारिवारिक जीवन संतोषजनक रहेगा और आपका जीवन साथी आपका सहायक सिद्ध होगा. आपका वैवाहिक जीवन कुछ चिरस्थायी प्यार के क्षणों के साथ एक खूबसूरत मोड़ ले लेगा. दोस्तों के साथ रुचि, अनुभव और विचार बांटने से आपका उत्साह बढ़ेगा.

मीन (Pisces): प्रेम संबंध अनुकूल रहेंगें. रिश्तों में किसी भी प्रकार की असहमति आसानी से सुलझ जाएगी. परिजनों से सहायता तथा समर्थन प्राप्त होगा. कोई शुभ कार्य भी परिवार में आयोजित किया जा सकता है. मीन राशि के जातकों को रविवार तो कोई अच्छी खबर मिल सकती है.

Share:

Kanpur IT Raid: पीयूष जैन ने बताया कहा से आया 180 करोड़

Sun Dec 26 , 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इस समय आयकर विभाग (Income Tax Raid) की नजरों में करोड़पति आ गए है। यही वजह कि अब आयकर विभाग (Income Tax Raid) इन छापे भी डालने लगा है। हाल ही में कानपुर (Kanpur News) में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush jain) के घर पड़े छापों से देखने वालों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved