मेरठ: आज आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए खास स्लोगन भी लिखा गया है. ए नीली जर्सी वालों एक सौ चालीस करोड़ सपनों के रखवालों. दिखा के जज़्बा तिरंगा लहरा लो. इस बार फिर से विश्व कप उठा लो. माना कि ये इम्तिहान बड़ा है. लेकिन तुम्हारे पीछे पूरा हिंदुस्तान खड़ा है. उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने बैट्समैन का उत्साह बढ़ाते हुए पोस्टर में लिखा कि मेहनत करके अगर पसीना बहाओगे क्रिकेट में सेंचुरी ज़रुर बनाओगे.
समूचा देश टीम इंडिया को चीयर अप कर रहा है. देश के नौनिहाल बच्चों में भी गज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है.मेरठ में एक प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने बैट्समैन का उत्साह बढ़ाते हुए पोस्टर में लिखा कि मेहनत करके अगर पसीना बहाओगे क्रिकेट में सेंचुरी ज़रुर बनाओगे. टीम इंडिया के लिए ख़ास स्लोगन भी लिखा गया.
‘ए नीली जर्सी वालों एक सौ चालीस करोड़ सपनों के रखवालों. दिखा के जज़्बा तिरंगा लहरा लो. इस बार फिर से विश्व कप उठा लो’. माना कि ये इम्तिहान बड़ा है. लेकिन तुम्हारे पीछे पूरा हिंदुस्तान खड़ा है. विश्वकप क्रिकेट में भारतीय टीम के शेर आस्ट्रेलिया की कंगारु टीम से मुकाबले के लिए तैयार है. पूरे देश में दुआ प्रार्थना का दौर चल रहा है तो वहीं मेरठ के एक प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने अपनी नन्हीं भावनाओं का इज़हार टीम इंडिया के प्रति किया है.
बच्चों ने अलग-अलग चहेते खिलाड़ियों के मास्क चेहरे पर लगाकर भारत माता के जयकारे लगाए. बच्चों की इस निराली शुभकामना पर सभी गदगद दिखे. मेरठ के प्राथमिक विद्यालय कमालपुर की शिक्षिका यतीका पुंडीर लगातार बच्चों को क्रिएटिव ढंग से पढ़ाती हैं. उनके इऩोवेशन और क्रिएटिविटी के लिए सीएम योगी भी टीचर यतिका पुंडीर को सम्मानित कर चुके हैं.
वहीं मेरठ में कहीं यज्ञ हवन कर प्रार्थना की जा रही है तो कहीं दुआ की जा रही है. मेरठ के सूरजकुंड पार्क में आज बाकायदा मंत्रोच्चारण के साथ टीम इंडिया की जीत के लिए हवन किया गया. एक छात्र ने तिरंगा पर जब गीत गाया तो सभी मंत्रमुग्ध हो गए. वाकई में ये जोश जज़्बा जुनून उत्साह उमंग उल्लास बस देखते ही बनता है. ऑल द बेस्ट टीम भारत… हवन के दौरान सभी ने भारतीय टीम ज़िन्दाबाद के नारे लगाए. भारत माता के जयकारे वंदेमातरम् का जयघोष लगातार होता रहा. वहीं मदरसे के छात्रों ने भी दुआ की कि हिंदुस्तान वर्ल्ड कप जीत जाए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved