img-fluid

‘उन आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान…,’ भारत रत्न के बाद लालकृष्ण आडवाणी का पहला बयान

February 03, 2024

नई दिल्ली: भारत रत्न (Bharat Ratna) सम्मान की घोषणा होने के बाद बीजेपी (BJP) के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक बयान में कहा कि “अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ मैं ‘भारत रत्न’ स्वीकार करता हूं, जो आज मुझे प्रदान किया गया है. यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान है, बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है जिनकी मैंने जीवन भर अपनी पूरी क्षमता से सेवा की है. लालकृष्ण आडवाणी ने भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक धन्यवाद दिया.


लालकृष्ण आडवाणी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए आगे कहा कि ’14 साल की उम्र में जबसे मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुआ, तब से मैंने केवल एक ही चीज इनाम में मांगा है, जीवन में मुझे जो भी कार्य सौंपा गया है, उसमें अपने प्यारे देश की समर्पित और निस्वार्थ सेवा करना. जिस चीज ने मेरे जीवन को प्रेरित किया है, वह आदर्श वाक्य है ‘इदं न मम’ – यह जीवन मेरा नहीं है. मेरा जीवन मेरे राष्ट्र के लिए है.’

लालकृष्ण आडवाणी ने दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए आगे कहा कि ‘आज मैं उन दो व्यक्तियों को कृतज्ञतापूर्वक याद करता हूं जिनके साथ मुझे करीब से काम करने का सम्मान मिला, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी. मैं अपनी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और अन्य लोगों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिनके साथ मुझे सार्वजनिक जीवन में अपनी पूरी यात्रा के दौरान काम करने का सौभाग्य मिला. मैं अपने परिवार के सभी सदस्यों, विशेषकर अपनी प्रिय दिवंगत पत्नी कमला के प्रति भी अपनी गहरी भावनाएं व्यक्त करता हूं. वे मेरे जीवन में शक्ति और स्थिरता का सबसे बड़ा स्रोत रहे हैं.’

Share:

सौरव गांगुली ने BCCI पर खड़े किए सवाल, टीम इंडिया की बिगड़ती बैटिंग की असली वजह बताई

Sat Feb 3 , 2024
डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला. स्टार पेसर ने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड को पहली पारी में पस्त कर दिया. इधर बुमराह मैदान पर अपना कमाल दिखा रहे थे, उधर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved