• img-fluid

    एक से ज्यादा बैंक खाता रखने वाले हो जाएं सावधान, उठाना पड़ सकता है नुकसान

  • December 08, 2021

    नई दिल्ली। आज के समय में लोगों के पास कई सारे बैंक अकाउंट होते हैं। अगर आपने भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट खुलाव रखे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने पर आपको नुकसान हो सकता है। लोग बिना जरूरत के कई सारे बैंक अकाउंट खुलवा लेते हैं और फिर बाद में उसको मेंटेन नहीं कर पाते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि ये बैंक अकाउंट आपको कैसे नुकसान पहुंचाते हैं।

    नौकरीपेशा लोगों के पास होते हैं ज्यादा अकाउंट
    नौकरी करने वाले लोगों के पास आज के समय में एक से ज्यादा अकाउंट ही होते हैं। एक उनका सैलरी अकाउंट होत है और दूसरा उनका पर्सनल सेविंग अकाउंट होता है। जो आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।


    उठाना पड़ सकता है नुकसान
    आपको बता दें कि सेविंग अकाउंट में बैंक की ओर से मि‍नि‍मम बैलेंस की लिमिट होती है। अगर आप उसमें उतना बैलेंस नहीं रखेंगे तो आपको पैनाल्टी देनी होती है और सभी बैंकों में मिनिमम बैलेंस की सीमा अलग-अलग होती है। कई बैंकों में ये सीमा 10,000 रुपए होती है। ऐसे में अगर आप दो या उससे ज्यादा अकाउंट रखेंगे तो आपको पैनल्टी की टेंशन बनी रहेगी।

    टैक्स भरने में हो सकती है परेशानी
    अगर आप ज्यादा बैंक अकाउंट रखेंगे तो आपको टैक्स जमा करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही जब आप टैक्स फाइल करेंगे तो आपको सभी बैंक खातों से जुड़ी जानकारियां अपने पास रखने होगी, जिससे आपको परेशानी का सामना कर पड़ सकता है।

    देनी होगी मेंटनेंस फीस और सर्विस चार्ज
    इसके साथ ही अगर आपके पास कई सारे अकाउंट हैं तो आपको सालाना मेंटनेंस फीस और सर्विस चार्ज देने होते हैं। वहीं क्रेडिट औऱ डेबिट कार्ड के भी आपको पैसे देने होते हैं, जिससे इसमें भी आपको नुकसान उठाना पड़ता है, क्योंकि आप जितने ज्यादा कार्ड लेंगे आपको उतने ज्यादा पैसे देने होंगे।

    Share:

    CDS बिपिन रावत के परिजनों से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसद में हैलिकॉप्टर क्रैश पर कल देंगे बयान

    Wed Dec 8 , 2021
      नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी सवार थे. सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के घर पहुंचे. यहां वे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved