नई दिल्ली। भारत सहित पूरी दुनिया में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (global pandemic corona virus) ने जिस तरह अपना कहर बरपाया है यह किसी से छिपा नहीं है, इस वैश्विक महामारी में जहां लाखों लोगों की जान चली गई तो वहीं कई परिवार भी पूरी ताह से बिखर गए है और अभी यह महामारी (global pandemic corona virus) का दौर चल रहा है, हालांकि इस बीमारी पर नियंत्रण के लिए लगाई जा वैक्सीन से कोरोना वायरस के मरीजों में कमी जरूर देखी जा रही है। जिस तरह से धीरे-धीरे कोरोना पर नियंत्रण होता जा रहा है उसी तरह लोग एक बार फिर देश-विदेश में घूमने निकल रहे हैं।
बता दें कि कुछ देशों ने शर्तों के साथ अपने इंटरनेशनल बॉर्डर को टूरिस्ट्स के लिए खोल दिया है। कई देशों ने कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट को सबसे पहली शर्त में शामिल किया है, हालांकि ज्यादातर देशों ने अपने यहां आने वालों को वैक्सीन प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया है। अगर आप भी विदेश जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको अपना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, पासपोर्ट से लिंक कराना पड़ेगा।
बता दें कि अगर आप पढ़ाई, नौकरी या फिर किसी खेल या अन्य कााम के लिए विदेश जाना चाहे रहें तो जरूर आपको वैक्सीन लगवानी पड़ेगी, हालांकि भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले विदेश जाने के लिए वैक्सीन के अंतर में कुछ राहत दे दी थी, लेकिन इस बार आपको अपने पासपोर्ट से कोरोना सर्टिफिकेट लिंक करना अनिवार्य है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved