इंदौर। एक साल से लगभग 3 बार से अधिक शिकायत के बाद भी जनपद पंचायतों के कर्ताधर्ताओं की नींद नहीं खुली। अधिकारियों और पंचायतों की नाक के नीचे ही इंदौर से हरदा तक सडक़ निर्माण करने वाली एजेंसी ने खेमाना और खुड़ैलखुर्द के तालाबों को छलनी कर दिया। अब जिला पंचायत सीईओ ने अनुविभागीय अधिकारी खुड़ैल और खनिज विभाग को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन मिट्टी और मुरम खनन की मनमानी का खामियाजा अब गांव वालों को जानमाल की हानि, दुर्घटनाओं और पानी की किल्लत से भोगना पड़ेगा।
इंदौर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत इंदौर से हरदा तक सडक़ निर्माण करने वाली एजेंसी पीडी अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने सडक़ निर्माण के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित खनिज विभाग से मिट्टी और मुरम खनन की अनुमति ली थी। कंपनी को दी गई अनुमति के अनुसार उसने जनपद पंचायत इंदौर के अंतर्गत तहसील खुड़ैल की ग्राम पंचायत चौहानखेड़ी के ग्राम खेमाना और खुड़ैलखुर्द के तालाबों से मिट्टी और मुरम खनन की। निर्माण कंपनी ने मिली अनुमति से अधिक तालाब की खुदाई कर दोनों तालाबों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान किसी ने भी तालाबों की स्थिति पर ध्यान नहीं दिया। जनपद पंचायत के कर्ताधर्ता और पंचों की नाक के नीचे अवैध खुदाई चलती रही, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। पर्यावरण हितैषी फाउंडेशन की शिकायत के बाद अधिकारी हरकत में आए और कार्रवाई का दौर चल पड़ा।
तालाबों के संरक्षण की कार्रवाई दिखावा
एनजीटी के निर्देश पर नदियों-तालाबों के संरक्षण की कार्रवाई सिर्फ दिखावा साबित हो रही है। कलेक्टर के निर्देश पर तालाबों के गहरीकरण और उनके संरक्षण को लेकर जिले में अभियान चल रहा था, फिर भी जिम्मेदारों ने इस बात को अनदेखा किया। मामले को लेकर पर्यावरण हितैषी फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकेश अमोलिया ने अगस्त माह में शिकायत करते हुए जिला पंचायत के सीईओ को बताया कि निर्माण एजेंसी ने तालाब में 90 फीट गहराई तक खुदाई कर दी है, जिससे तालाब क्षतिग्रस्त हो गए हैं और उनमें पानी नहीं रुक सकेगा।
जांच में खुलासा, अब कार्रवाई
तालाबों की शिकायत सामने आते ही सीईओ जिला पंचायत ने जनपद पंचायत को जांच करने के निर्देश दिए। सीईओ के निर्देश पर उपयंत्री देवेंद्र अग्रवाल ने जांच करते हुए अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने दोनों तालाबों से मुरम और मिट्टी निकालकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत इंदौर से हरदा मार्ग निर्माण के लिए खनिज विभाग से जो अनुमति ली थी, उसे 20 गुना अधिक खुदाई की बात स्पष्ट की है। इसके बाद जनपद पंचायत इंदौर के सहायक यंत्री बीके भाटिया ने भी दोनों तालाबों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। उसमें भी दोनों तालाबों के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई है। सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन ने गंभीरता को देखते हुए निर्माण एजेंसी पीडी अग्रवाल लिमिटेड पर नियम विरुद्ध खनन कर तालाब को क्षतिग्रस्त करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी खुड़ैल और खनिज विभाग को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मिलीभगत का हो सकता है खुलासा
उपयंत्री देवेंद्र अग्रवाल ने सीईओ को जांच रिपोर्ट बनाकर भेजते हुए स्पष्ट किया है कि उन्होंने एक वर्ष पहले ही कंपनी द्वारा तालाबों को नष्ट करने की जानकारी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार इंदौर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौहानखेड़ी के ग्राम खेमाना व खुड़ैलखुर्द के तालाबों को खनन कर नष्ट कर दिया गया है। इन तालाबों में काली मिट्टी की परत हटाकर 40 से 60 फीट गहराई से पीली मिट्टी व मुरम निकाली जा रही है, जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। खेमाना व खुडै़लखुर्द के तालाबों से हरदा हाईवे का निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा खनन किया जा रहा है, जिसकी सूचना 13 अप्रेल 2023 को पत्र के माध्यम से जनपद पंचायत को दी थी। बाद में जनपद द्वारा पंचायत को पत्र जारी किया गया। 6 जुलाई 23 को पुन: स्थल निरीक्षण कर उन्होंने जांच प्रतिवेदन जनपद पंचायत में प्रस्तुत किया, जिसे जनपद द्वारा जिला पंचायत को भेजा गया था। 26 मार्च 2024 को जनपद पंचायत के सहायक यंत्री द्वारा पुन: जांच प्रतिवेदन देकर तालाब नष्ट होना बताया गया। खनिज विभाग ने 28 मार्च 2023 को खुडै़ल तालाब से मात्र 60 हजार घनमीटर मिट्टी परिवहन की अनुमति दी गई थी। उसके अनुसार तालाब से मात्र 65 सेमी मिट्टी ही निकाली जा सकती थी तथा तालाब को कोई क्षति भी नहीं होती, लेकिन तालाब को 20 गुना अधिक खोदकर नष्ट कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved