– तलघर की पार्किंग में गाडिय़ां रखने आते-जाते समय लोगों पर टपकता है सीवरेज का पानी
– पीडब्ल्यूडी को शिकायत के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात
– आधार कार्ड सेंटर पर यहीं से जाते हैं लोग
इंदौर। करोड़ों की लागत से बने प्रशासनिक संकुल में आए दिन कई तरह की परेशानियां खड़ी होती रहती हैं। इन दिनों संकुल भवन में बने विभिन्न शौचालयों से निकलने वाले गंदे पानी की धारा तलघर में बह रही है। यहां आने वाले लोगों पर सीवरेज का गंदा पानी टपकता है। पानी इतना जमा हो गया है कि लोग पैदल भी मुश्किल से निकल पा रहे हैं। इस बिल्डिंग का जिम्मा पीडब्ल्यूडी के पास है।
संकुल भवन में सार्वजनिक और अधिकारियों के प्रत्येक कक्ष में बने शौचालय से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी का सही उपाय नहीं किया गया है। कई दिनों से इसके पाइप जगह-जगह से लीकेज हो रहे हैंं। यह पाइप फूट जाने के कारण तलघर में वाहन रखने जाने वालों पर सीवरेज का गंदा पानी टपकता है। यही नहीं, अधिकारियों के जो वाहन तलघर में जाते हैं, उन पर भी इस गंदे पानी का छिडक़ाव होता रहता है। तलघर में जिले की रिकॉर्ड शाखा, निर्वाचन कार्यालय की ईवीएम और आधार कार्ड पंजीयन का कार्य भी होता है। आधार कार्ड बनवाने आने वाले लोगों को इस गंदे पानी से ही होकर गुजरना पड़ रहा है।
कर्मचारी भी हो रहे परेशान
संकुल में काम करने वाले कर्मचारियों की गाडिय़ां तलघर में ही पार्क होती हैं। उन्हें संकुल के बाएं छोर के रास्ते तलघर जाना होता है। यहां पर सीवरेज के पाइपों की हालत इतनी खराब हो गई है कि दिनभर इनमें से पानी टपकता रहता है। इसके कारण तलघर में जाने वाले उतार पर भी फिसलन हो गई है और पानी भी जमा हो रहा है, जिसमें मच्छर पैदा हो रहे हैं। कर्मचारी यहां वाहन रखने में डर रहे हैं कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए। लगातार पानी टपकने से शॉर्ट सर्किट का भी खतरा बना हुआ है। तलघर के दूसरे छोर पर भी यही हाल है। यहां भी तलघर में जाने वाले रास्ते पर पानी तो भरा है ही, कई सालों पुरानी गाडिय़ां भी धूल खा रही हैं। संकुल की नाजरात शाखा के प्रभारी अशोक त्रिवेदी ने बताया कि इस संबंध में हमने दो दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी को पत्र भेज दिया है और जो भी समस्याएं आ रही हैं उनकी भी जानकारी दे दी है। अभी तक वहां से इसकी दुरुस्ती के लिए कोई नहीं आया है, लेकिन जल्द ही यह समस्या हल करा ली जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved