मुंबई। कहते हैं रंगों में इतनी ताकत होती है कि वह दो दुश्मनों को भी करीब लेकर आ जाता है। फिल्मों और फेस्टिवल (Films and Festivals) का नाता तो काफी पुराना है। दिलीप कुमार और राजकुमार राव (Dilip Kumar and Rajkumar Rao) की फिल्म ‘सौदागर’ हो या फिर प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार की फिल्म ‘वक्त’, इस रंग भरे फेस्टिवल की चमक आज भी फिल्मों में देखने को मिलती है।
फिल्मों में तो होली का ग्रैंड सेलिब्रेशन तो हमने देखा ही है, लेकिन इंडस्ट्री में भी राज कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन और समेत कई सितारे ऐसे हैं, जो अपने घरों में होली का सेलिब्रेशन बहुत ही धूमधाम से करते थे। इंडस्ट्री के इन दिग्गजों में एक नाम यश चोपड़ा का भी है, जिनको होली बेहद पसंद थी। हालांकि, अचानक ही उनके घर में इस ग्रैंड पार्टी का आयोजन बंद हो गया। ऐसा क्यों हुआ जानिये इस थ्रो-बैक स्टोरी में:
कहां पर होली पार्टी ऑर्गेनाइज करते थे यश चोपड़ा
‘सिलसिला’ और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे सहित कई यादगार फिल्में देने वाले यश चोपड़ा को होली खेलना बेहद पसंद था, इसका अंदाजा आप उनकी फिल्मों से भी लगा सकते हैं। यश चोपड़ा अपने ग्रैंड स्टूडियो ‘यशराज’ में होली पार्टी का आयोजन करते थे। उनकी होली पार्टी में अमिताभ बच्चन से लेकर रूमी जाफरी सहित बॉलीवुड सितारे तो शामिल होते ही थे, लेकिन इसी के साथ बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी इसका हिस्सा बनते थे।
यश चोपड़ा जब तक रहे उन्होंने हर पल को बेहद ही खुशी से जिया। 21 अक्टूबर 2012 को हिंदी सिनेमा की इस दिग्गज हस्ती का निधन हो गया। उसके बाद से ही कभी भी यशराज स्टूडियों में वैसी रंगों की रौनक नहीं आई, जैसी यश साहब लेकर आते थे। यश चोपड़ा के निधन के बाद उनके परिवार ने भी होली का ग्रैंड सेलिब्रेशन बंद कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved