• img-fluid

    महिला को निर्वस्त्र घुमाने के आरोपियों पर फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा मुकदमा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

  • September 02, 2023


    जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Rajasthan) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि महिला को निर्वस्त्र घुमाने (Parading A Woman Naked) के आरोपियों (Accused) पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में (In Fast Track Court) मुकदमा चलाया जाएगा (Will be Prosecuted) । राजस्थान पुलिस द्वारा प्रतापगढ़ जिले में एक महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में आठ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है ।


    सीएम ने कहा, “सभ्य समाज में ऐसे अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डाला जाएगा और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दी जाएगी।” गहलोत ने अपने ट्वीट में कहा, ”प्रतापगढ़ जिले में माता-पिता और ससुराल वालों के बीच पारिवारिक विवाद में एक महिला को ससुराल वालों द्वारा निर्वस्त्र करने का वीडियो सामने आया है।”

    गहलोत ने कहा, ”पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया गया है कि एडीजी क्राइम को मौके पर भेजकर इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सभ्य समाज में ऐसे अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डाला जाएगा और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा और सजा दी   जाएगी।”

    इस बीच, डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि प्रतापगढ़ में महिला से दुराचार के मामले में 10 लोगों को नामजद किया गया है। इनमें से आठ को हिरासत में लिया गया है जिनमें मुख्य आरोपी भी शामिल है। मिश्रा ने कहा, महिला ने अपने पति कान्हा गमेती के साथ-साथ सूरज, वेनिया, नेतिया, नाथू और महेंद्र के खिलाफ मोटरसाइकिल पर ले जाने और निर्वस्त्र अवस्था में पति के घर से बाहर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई है। डीजीपी ने कहा, मुख्य आरोपी पति कान्हा नेतियान, बेनिया और पिंटू और एक बाल अपचारी को आसपास खड़े पुनिया, खेतिया, मोतीलाल और अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया है।

    Share:

    नाइट कल्चर को लेकर पुलिस आयुक्त के दिल का दर्द झलका

    Sat Sep 2 , 2023
    इंदौर। पुलिस आयुक्त मकरंद देउसकर के दिल का दर्द आज झलक कर सामने आ गया । नाइट कलर को लेकर उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि हर संगठन इसका विरोध कर रहा है। सोशल मीडिया पर इसके नेगेटिव वीडियो वायरल हो रहे हैं । आज तक कोई भी नाइट कल्चर के सकारात्मक पहलू को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved