आगर मालवा। ग्राम नरेला शुजालपुर में फूलमाली समाज की नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या के मामले में शनिवार को माली समाज द्वारा मौन जुलूस निकाला गया और राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर अशफाक अली को ज्ञापन सौंपा।
घटना के विरोध स्वरूप स्थानीय फूलमाली धर्मशाला में एकत्रित होकर मौन रैली नगर में निकली और प्रमुख मार्गो से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि शुजालपुर तहसील के ग्राम नरेला की समाज की नाबलिग बेटी के साथ मुस्लिम समाज के युवकों के द्वारा दुष्कर्म करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर लाश तालाब में फैंक दी गई। इस लव जिहाद में शामिल एवं हत्या के बचे हुए अन्य आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तार कर फास्टट्रेक न्यायालय में निर्णय कर सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। ज्ञापन में बताया कि अगर दुष्कर्म के बाकी बचे आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के कैलाश माली पटेल, अनिल मण्डावरा, भगवती बिलोनिया, विजय भाटी, उमेश जादम, राहुल माली, रंजीत माली, अमित अजमेरा, दीपक जादम, गोपाल बिलोनिया, मोहन माली, कमल जादम सहित समाजजन मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved