नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप की हार के बाद बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए एक युवा टीम चुनी. ये टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर चुनी गई. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया ताकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों की छंटनी की जा सके. इस सीरीज में सू्र्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया.
उनका टी20 वर्ल्ड कप खेलना तो पक्का है ही लेकिन उनके अलावा कुछ और खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सीरीज के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा मजबूत माना जा रहा है. इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ ने जमकर रन बनाए तो रिंकू सिंह ने भी काफी प्रभावित किया. इन लोगों के दम पर ही युवा टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से मात देने में सफल रही. कौन हैं ये 5 खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप के लिए लगभग पक्के माने जा रहे हैं?
रवि बिश्नोई : पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने पांच मैचों में 18.22 की औसत से नौ विकेट अपने नाम किए. उन्होंने कुल 120 गेंदें फेंकी और 164 रन दिए. टी20 में बिश्नोई लंबे समय से प्रभावित करते आ रहे हैं और ऐसे में उनका टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावा काफी मजबूत है.
रिंकू सिंह : रिंकू सिंह ने टी20 में जिस तरह की फिनिशिंग स्किल्स दिखाई हैं उसकी जरूरत टीम इंडिया को लंबे समय से थी. आईपीएल के बाद रिंकू को इंटरनेशनल स्तर पर जितने भी मौके मिले उनमें वह अपने फिनिशर वाले रोल को बखूबी निभाते नजर आए फिर चाहे सामने आयरलैंड हो या ऑस्ट्रेलिया.
मुकेश कुमार : दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. वह उन्होंने चार मैचों में विकेट तो चार ही लिए लेकिन जिस तरह की प्रभावी और बल्लेबाजों पर दबाव डालने वाली गेंदबाजी उन्होंने की उससे मुकेश ने बेहतर भविष्य की उम्मीद जगाई है और इसलिए वह टी20 वर्ल्ड कप की टीम में दिखें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.
यशस्वी जायसवाल : यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने पांच मैचों में 138 रन बनाए. इससे पहले भी वह शानदार खेल दिखा चुके हैं. बाएं हाथ का बल्लेबाज होना उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. टीम इंडिया के पास इस तरह के सलामी बल्लेबाज की कमी है और यशस्वी शानदार फॉर्म में हैं, तो ऐसे में ये बल्लेबाज भी टी20 वर्ल्ड कप की रेस में काफी आगे है.
ऋतुराज गायकवाड़ : इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऋतुराज गायकवाड़ के नाम है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पांच मैचों में 55.75 के औसत और 159.28 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल रहा. टीम इंडिया के पास हालांकि काफी ओपनर हैं. रोहित शर्मा का खेलना तय और उनके साथ शुभमन गिल का भी. लेकिन फिर भी ऋतुराज और यशस्वी को चुना जा सकता है. ये दोनों मिडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved