नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर कमर कस चुकी हैं. दोनों टीमों में कई ऐसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकते हैं. भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं कीवी टीम की ओर से युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने बल्लेबाजी में अपनी छाप छोड़ी है. इस आर्टिकल में हम दोनों टीमों की उन 5 खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो अकेले अपने दम पर बाजी पलटने का माद्दा रखते हैं. ये खिलाड़ी अगर चल निकले तो समझिए उनकी टीम की जीत पक्की है.
भारत और न्यूजीलैंड (INDv vs NZ) की टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टकराएंगी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह घरेलू मैदान है. रोहित इस ग्राउंड पर ढेरों मैच खेल चुके हैं. वह आईपीएल में भी इस ग्राउंड पर कई मैच खेलते हैं. वर्तमान में रोहित जिस लय में हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वह अपने घरेलू ग्राउंड पर बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे. वह इस पिच से अच्छी तरह वाकिफ हैं. मौजूदा आईपीएल में रोहित 121.49 की स्ट्राइक रेट से रन जुटा रहे हैं. उन्होंने इस विश्व कप में 9 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 503 रन बना लिए हैं. रोहित लगातार दो विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले कप्तान हैं. यदि रोहित का बल्ला वानखेड़े में चल निकला तो समझिए विपक्षी टीम की शामत आने वाली है.
रंग में हैं विराट
विराट कोहली (Virat Kohli) के तो क्या ही कहने. किंग कोहली इस विश्व कप में अभी तक 9 पारियों में 594 रन जुटा चुके हैं जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. विराट इस विश्व कप में 3 शतक तो मिस कर गए. उनका बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है. बड़े मैचों में कोहली को खेलने का अपार अनुभव है. मौजूदा विश्व कप में कोहली टीम इंडिया में ‘संकटमोचक’ का रोल अदा कर रहे हैं. 35 साल के विराट इस मैच में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. वह वानखेड़े स्टेडियम में वनडे का रिकॉर्ड 50वां शतक जड़ सकते हैं.
बुमराह अपनी यॉर्कर से कर सकते हैं परेशान
यॉकर किंग के नाम से विख्यात तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर सबकी नजरें रहेंगी जो इस विश्व कप में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ने 9 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं. बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से वानखेड़े में ज्यादा मैच खेलते हैं. यह उनके पसंदीदा ग्राउंड में से एक है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुमराह गेंदबाजी कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें यह बात अच्छी तरह से पता है कि कैसे कीवी बैटर्स को सस्ते में पवेलियन भेजना है.
रचिन रवींद्र ने छोड़ी छाप
युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने डेब्यू वर्ल्ड कप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. रचिन मौजूदा विश्व कप में 3 शतक जड़ चुके हैं. इस होनहार क्रिकेटर ने 9 मैचों में 565 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. रचिन ने भारतीय विकेटों पर जिस तरह का अप्रोच दिखाया है, उसकी जमकर सराहना हो रही है. लेफ्ट हैंड के इस बैटर से भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा जो यदि चल निकला तो फिर मेजबान टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
न्यूजीलैंड के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं बोल्ट
न्यूजीलैंड के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. मौजूदा विश्व कप में यह गेंदबाज धीरे धीरे लय में लौट रहा है. इस विश्व कप में 9 मैचों में बोल्ट के नाम 13 विकेट हैं. यह लेफ्ट हैंड पेसर भारतीय टॉप ऑर्डर को परेशान कर सकता है. भारतीय बल्लेबाजों को लेफ्ट हैंड पेसर पिछले कुछ समय से परेशान कर रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को इस पेसर से संभलकर रहना होगा जो हालिया दिनों में लेफ्ट हैंड पेसर्स के सामने जूझते नजर आए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved