• img-fluid

    New Launch: लो भारत में आ गई Thomson की दो ऑटोमैटिक Washing Machine, जानें कीमत व फीचर्स

  • August 01, 2021


    नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Thomson ने भारत में दो दमदार ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन लॉन्च की है, जो जो कई बेहतरीन फीचर्स से है। फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन टीटीएल 6501 को 6.5 किलोग्राम और टीटीएल 7501 को 7.5 किलोग्राम क्षमता के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको इन दोनों वॉशिंग मशीन की फीचर्स और स्पेशिफिकेशन डीटेल्स के साथ ही कीमत की भी जानकारी दे रहे हैं।

    वॉशिंग मशीन कीमत
    थॉमसन की नई वॉशिंग मशीन की कीमतों की बात करें तो Thomson TTL 6501 6.5 Kg की कीमत 12,499 रुपये है। वहीं, Thomson TTL 7501 7.5 Kg की 14,499 रुपये है। ये दोनों ही वॉशिंग मशीन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। 1 अगस्त से 4 अगस्त तक चलने वाली Flipkart Great India Home Appliance Sale के दौरान आप इन्हें डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।


    फीचर्स में क्‍या है खास
    थॉमसन की नई वॉशिंग मशीन की स्पेशिफिकेशन की बात करें तो ये वॉशिंग मशीन 10 अलग-अलग स्मार्ट वॉश प्रोग्राम के साथ प्रीलोडेड है। इन वॉशिंग मशीन को विशेष रूप से स्टेनलेस स्टील डायमंड-कट ड्रम के साथ डिजाइन किया गया है। थर्मल प्रोटेक्शन टेक्नॉलजी से लैस ये वॉशिंग मशीन वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के मामले में एक ऑटो पावर-कट फीचर देता है, जिससे किसी तरह के खतरे से बचा जा सकता है। इस मशीन में चूहों से बचने के लिए जाली फिट की गई है, जो कि किसी भी तरह के नुकसान से बचाती है। आपको बता दें कि मेक इन इंडिया या गो लोकल वोकल मोटो के साथ थॉमसन स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन से लेकर एयर कूलर तक घरेलू डिवाइस के अपने पूरे स्पेक्ट्रम बेहद कम कीमतों पर भारतीय बाजार में लाती रही है।

    Share:

    Singapore में सख्ती, कोरोना नियमों के उल्‍लंघन पर प्रवासियों का परमिट होगा रद्द

    Sun Aug 1 , 2021
    सिंगापुर। सिंगापुर (Singapore) ने शनिवार को कोरोना प्रोटोकॉल(Covid-19 Protocal) की नई गाइडलाइन (new guideline) का अनुपालन नहीं करने वाले माइग्रेंट्स का परमानेंट रेजिडेंस परमिट (Permanent Residence Permit of Migrants) और लॉन्ग टर्म पास (Long term pass) रद्द करने की चेतावनी (cancellation warning) दी है. वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘जो स्थानीय निवास (PR) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved