नई दिल्ली। यूट्यूब की दुनिया में जाना पहचाना नाम हैं. कभी उनकी T-Series से सब्सक्राइबर्स को लेकर जंग चलती थी, लेकिन इसके बाद T-Series, PewDiePie से काफी आगे निकल गया. लेकिन PewDiePie की पॉपुलरिटी कायम रही. यूट्यूब पर PewDiePie के 11 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
PewDiePie यूट्यूब चैनल चलाने वाले शख्स का नाम Felix Kjellberg है. उनका जन्म 24 अक्टूबर 1989 को हुआ था. वह स्वीडन के रहने वाले हैं. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 में उनकी कमाई 1 अरब से ज्यादा थी. साल 2022 के कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल कमाई 4 अरब 59 करोड़ (459 करोड़) के करीब है. इंस्टाग्राम पर भी उनके 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
केवल चार लोगों को मिला यूट्यूब का रेड डायमंड प्ले बटन
PewDiePie उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें यूट्यूब का रेड डायमंड प्ले बटना मिला हुआ है. उनके अलावा T-Series, Cocomelon, और SET India को ये खास उपलबिध हासिल है. ये बटन उन लोगों को मिलता है,जिनके यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स 10 करोड़ से ज्यादा होते हैं.
PewDiePie ने एक वीडियो में अपने और दूसरे यूट्यूबर्स का सेटअप भी दिखाया है. वीडियो में वह बताते हैं कि उनका कैमरा एंगल कैसा है, किस माइक का वह इस्तेमाल कर रहे हैं? DanTDM अपने वीडियो में Sony A7 कैमरे का इस्तेमाल करते हुए दिख रहे हैं, PewDiePie ने बताया कि वह खुद भी इसी कैमरे का इस्तेमाल करते हैं.
इसके अलावा उन्होंने MM7Games, Lazeroffice Tour का भी सेटअप दिखाया. उन्होंने अपने वीडियो में गैजेट्स इस्तेमाल करने के तरीके, और एक्सेसरीज को लेकर भी कई बातें बताई. PewDiePie के सेटअप में Goxlr नहीं है, जिसको उन्होंने अपने वीडियो में वेस्टेज बताया. इसका कई यूट्यूबर इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कई लोगों के यूट्यूब सेटअप दिखाए.
क्या है PewDiePie के सेटअप में खास
PewDiePie के सेटअप में एक कंप्यूटर है, जिस पर अक्सर वह वीडियो गेम खेलते हुए दिख जाते हैं. हाल ही में वह Minecraft गेम खेलते हुए दिखे थे. उनका कंप्यूटर डिस्पले Samsung का है.
– RE320 का माइक्रोफोन PewDiePie के पास है, जो कीबोर्ड उनके पास है, वह काफी कलरफुल है, और वह लगातार रंग बदलता हुआ दिखता था.
– PewDiePie, Sony A7 3S कैमरे का इस्तेमाल करते हैं, वह एक टॉपकैम का भी इस्तेमाल करते हैं.
– वीडियो में उन्होंने लाइट भी दिखाई है, जिसका वह इस्तेमाल करते हैं
– वह अलमारी भी दिखाई जहां वह स्पेयर सेटअप, लैपटॉप, माइक्रोफोन, लेंस रखते हैं. प्रिंटर्स, केबल, जैसे सामान भी वह इस अलमारी में रखते हैं.
– BANDICAM नाम के सॉफ्टवेयर का भी वह यूज करते हैं.
PewDiePie vs T-Series की जंग के बाद आए थे चर्चा
फरवरी 2017 तक T-Series सबसे ज्यादा देखा जाने वाला यूट्यूब चैनल था. वहीं PewDiePie 2013 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल था. T-Series के सब्सक्राइबर्स जैसे ही 2018 के अंत में PewDiePie के करीब पहुंचे तो दोनों में एक दूसरे के बीच प्रतिस्पर्धा दिखी. PewDiePie ने उस समय कई वीडियो भी बनाए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved