इंदौर (Indore)। खंडवा जिले (Khandwa district) के हनुवंतिया टापू पर 29 नवंबर से शुरू हुआ जल महोत्सव परसों (festival day after tomorrow) खत्म हो गया। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के साथ इस साल हनुवंतिया टापू के इस जल महोत्सव में सबसे ज्यादा पर्यटक (more tourists) गुजरात और महाराष्ट्र से पहुंचे। पिछले 7 साल में हनुवंतिया के इस जल महोत्सव (water festival) ने मध्यप्रदेश ही नहीं, आसपास के राज्यों में भी एक अलग पहचान बनाई है। इस साल यहां पहुंचने वालों का अनुमानित आंकड़ा दो लाख के करीब रहा है।
पिछले सात साल से हनुवंतिया टापू (Hanuwantiya island) पर मप्र पर्यटन बोर्ड एक एजेंसी के साथ मिलकर यहां जल महोत्सव का आयोजन करता है। दो महीने तक चलने वाले इस आयोजन में यहां टेंट सिटी के साथ ही कई तरह की वॉटर, लैंड और एयर बेस एक्टिविटी भी कराई जाती है, जिसके चलते ना केवल यहां रूकने वाले, बल्कि दिन में जाकर लौटने वाले पर्यटक भी दो महीने इस जल महोत्सव में पहुंचते है। पिछले साल यहां ढाई लाख पर्यटक पहुंचे थे। इस साल भी संख्या इसके आसपास ही रही। अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक, इस साल यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या दो लाख के आसपास रही है। इवेंट कंपनी के मुताबिक, इस साल यहां पहुंचने वाले पर्यटकों में सबसे ज्यादा पर्यटक महाराष्ट्र और गुजरात से रहे। साल के आखिरी दिन, नए साल और मकर सक्रांति के मौके पर हनुवंतिया में पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ रही।
हनुवंतिया जल महोत्सव को देखने वाली इवेंट कंपनी के हितेश्वर सिंह ने बताया कि इस साल जल महोत्सव में हर तरह की एक्टिविटी बढ़ाई गई थी, जिसके चलते यहां इस साल रुकने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ। हर साल अधिकतर पर्यटक यहां दिन में ही आकर घूमकर निकल जाते थे, लेकिन इस साल पिछले सालों की तुलना में 25 से 30 फीसदी ऑक्यूपेंसी बढ़ी, जिसका फायदा आने वाले सालों में इस महोत्सव को मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved