– जुलाई में हुई कुल 13.7 इंच बारिश
– बारिश का कुल आंकड़ा 18.7 इंच पर पहुंचा
इंदौर। इस साल जुलाई (July) ने इंदौर (Indore) को जमकर भिगोया। इस साल जुलाई में हुई बारिश पिछले दो सालों की तुलना में सबसे ज्यादा है। इस बार जुलाई में कुल 13.7 इंच बारिश रिकार्ड (records) की गई है। इससे पहले 2019 में 13.8 इंच बारिश हुई थी, जो इस साल के पहले सर्वाधिक है। मौसम विभाग (Meteorological Department) को अब अगस्त से अच्छी बारिश की उम्मीद है।
विमानतल (airport) स्थित मौसम केंद्र (weather station) के मुताबिक जून और जुलाई की मिलाकर अब तक शहर में 18.7 इंच बारिश (rain) हुई है, जो शहर की मानसूनी सीजन में होने वाली औसत बारिश की आधे से ज्यादा है। इस साल पिछले दो सालों से ज्यादा बारिश जरूर हुई है, लेकिन पिछले 10 सालों की तुलना करें तो सामने आता है कि जुलाई में इंदौर में दो बार 22 इंच से ज्यादा बारिश भी हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ होने के कारण जुलाई का अंत सूखा रहा।
78 साल पहले अगस्त में हुई थी 27 इंच से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक अगस्त बारिश (rain) का प्रमुख माह रहता है। इस दौरान शहर में औसत 10.7 इंच बारिश होती है। अगस्त के इतिहास पर नजर डालें तो सामने आता है कि अब से 78 साल पहले 1944 में अगस्त में इंदौर में 27.8 इंच बारिश (rain) रिकार्ड की गई थी, जबकि 123 साल पहले 1899 में इंदौर में सिर्फ 0.6 इंच बारिश की हुई थी। अगस्त (August) में एक ही दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड 14 साल पहले वर्ष 2008 में 22 अगस्त को बना था, तब 24 घंटे में 10.4 इंच बारिश हुई थी।
10 सालों में जुलाई में हुई वर्षा
वर्ष बारिश
2012 15.3
2013 22.3
2014 15.4
2015 22.1
2016 15.1
2017 9.7
2018 9.4
2019 13.8
2020 7.5
2021 6.9
2022 13.7
अगस्त में 10 सालों की वर्षा
वर्ष बारिश
2012 7.3
2013 12.9
2014 7.6
2015 11.2
2016 12.3
2017 8.6
2018 9.8
2019 12.7
2020 23.7
2021 6.1
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved