• img-fluid

    MP में इस साल पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार

  • March 24, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना के नये मामलों (New cases of corona) में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1502 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 04 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 78 हजार 577 और मृतकों की संख्या 3912 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में इस साल 2021 में पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार पहुंचा है।

    नये मामलों में इंदौर-387, भोपाल-362, जबलपुर-124, ग्वालियर-37, उज्जैन-33, रतलाम-37, सागर-45, बुरहानपुर-21, छिंदवाड़ा-27, बैतूल-58, खरगौन-39, विदिशा-28, धार-18, नरसिंहपुर-18, बालाघाट-18, नीमच-17, बड़वानी-23, देवास-18, मंदसौर-11, सीहोर-19, खंडवा-10, सिवनी-11 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं, जबकि 04 जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।



    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 23,086 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1502 पॉजिटिव और 21,584 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 134 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 6.5 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,77,075 से बढ़कर 2,78,577 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 64,896, भोपाल-47,821, जबलपुर 17,798, ग्वालियर 17,025, सागर 5881, खरगौन 5875, उज्जैन 5563, रतलाम-5235, रीवा-4311, धार-4272, बैतूल-4213, होशंगाबाद-3995, विदिशा-3798, शिवपुरी-3717, नरसिंहपुर-3651, सतना-3598, छिंदवाड़ा-3438, बालाघाट-3336, मुरैना 3268, नीमच 3203, बड़वानी 3170, देवास-3103, मंदसौर-3074, शहडोल 3052, दमोह-2992, सीहोर-2959, झाबुआ-2692, खंडवा-2627, रायसेन-2610, राजगढ़-2604, कटनी-2344, हरदा-2204, सीधी-2203, अनूपपुर-2150, छतरपुर-2122, सिंगरौली-2020, दतिया-1956, शाजापुर-1908, सिवनी-1657, गुना-1649, श्योपुर-1602, भिण्ड-1513, अलीराजपुर-1363, उमरिया-1357, टीकमगढ़-1351, मंडला-1281, बुरहानपुर-1362, पन्ना-1208, अशोकनगर-1160, डिंडौरी-1090, निवाड़ी-695 और आगरमालवा-705 मरीज शामिल हैं।

    राज्य में आज कोरोना से 04 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और बुरहानपुर जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3908 से बढ़कर 3912 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 945, भोपाल 626, ग्वालियर-234, जबलपुर-253, खरगौन-112, सागर-153, उज्जैन 107, रतलाम-85, धार-59, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-72, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-79, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-51, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-36, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-70, खंडवा-64, कटनी-21, हरदा-37, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-23, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-16, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-19, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-30, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

    बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 2,65,373 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 798 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 8592 से बढ़कर 9292 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब यह संख्या 9000 के पार पहुंच गई है।

    गौरतलब है कि मप्र में इस साल 2021 में एक जनवरी को सबसे ज्यादा एक 780 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद लगातार नये संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए अब 1500 के पार पहुंच गई है।

    Share:

    इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 2240, नए 477

    Wed Mar 24 , 2021
    इंदौर। 23 मार्च की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 477 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 4256 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 3459 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 3753 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 65373 हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved