लंदन। कोरोना वायरस (Corona virus) ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है. इस महामारी (Pandemic) से जूझते हुए कई लोगों की जान चली गई लेकिन ब्रिटेन (Britain) की एक महिला (Woman) की कोरोना ने जान बचा(Corona saved lives) ली. महिला का कहना है कि न उसे कोरोना के लक्षण(symptoms of corona) महसूस होते न ही वह टेस्ट(Test) कराती और न ही उसे अपनी जानलेवा बीमारी के बारे में पता चलता. अगर ऐसा होता तो उसका बचना बेहद मुश्किल था.
दरअसल ब्रिटेन के Ellesmere Port की रहने वाली 41 वर्षीय जेम्मा फैलून (Jemma Falloon) को गले में खराश महसूस हो रही थी. लेकिन वे इसे नजरअंदाज करती रहीं. इसके बाद पीठ दर्द और पेशाब में खून आने लगा. जेम्मा बुरी तरह घरा गईं, उन्हें लगा कि वे लॉन्ग कोविड से जूझ रही हैं. इसके बाद वे जांच कराने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचीं. डॉक्टर ने उनके टेस्ट कराए. टेस्ट रिपोर्ट देख वे हैरान रह गईं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved