img-fluid

कोरोना की वजह से बची इस महिला की जिंदगी, जानें पूरा मामला

September 30, 2021

लंदन। कोरोना वायरस (Corona virus) ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है. इस महामारी (Pandemic) से जूझते हुए कई लोगों की जान चली गई लेकिन ब्रिटेन (Britain) की एक महिला (Woman) की कोरोना ने जान बचा(Corona saved lives) ली. महिला का कहना है कि न उसे कोरोना के लक्षण(symptoms of corona) महसूस होते न ही वह टेस्ट(Test) कराती और न ही उसे अपनी जानलेवा बीमारी के बारे में पता चलता. अगर ऐसा होता तो उसका बचना बेहद मुश्किल था.
दरअसल ब्रिटेन के Ellesmere Port की रहने वाली 41 वर्षीय जेम्मा फैलून (Jemma Falloon) को गले में खराश महसूस हो रही थी. लेकिन वे इसे नजरअंदाज करती रहीं. इसके बाद पीठ दर्द और पेशाब में खून आने लगा. जेम्मा बुरी तरह घरा गईं, उन्हें लगा कि वे लॉन्ग कोविड से जूझ रही हैं. इसके बाद वे जांच कराने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचीं. डॉक्टर ने उनके टेस्ट कराए. टेस्ट रिपोर्ट देख वे हैरान रह गईं.



तीन बच्चों की मां जेम्मा अब कहती हैं कि ‘यह कहना वाकई अजीब बात है, लेकिन कोविड ने मेरी जान बचाई है. अगर मैं काम करती रहती, छुट्टी न लेती और कोरोना के डर से टेस्ट न कराती तो उन्हें जानलेवा बीमारी के बारे में पता ही नहीं चलता.’ जेम्मा ऐसा इसलिए कहती हैं क्योंकि जांच रिपोर्ट के दौरान ही उन्हें पता चला कि थायरॉयड और किडनी का कैंसर है.
डॉक्टरों के मुताबिक कुछ दिनों और यरॉयड व किडनी के कैंसर का पता नहीं चलता तो जेम्मा की जान जा सकती थी. वो लगभग लास्ट स्टेज पर हॉस्पिटल पहुंचीं. कैंसर के ट्यूमर हटाने के लिए जेम्मा की तीन दौर की सर्जरी हुई. जेम्मा को अपनी सर्जरी से दस दिन पहले और दस दिन बाद तक आइसोलेशनमें रहना पड़ा. ऑपरेशन रोबोट तकनीक द्वारा किया गया.

Share:

पाकिस्तान-चीन सीमा तक तेजी से पहुंचने शिमला से लेह-लद्दाख वाया मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बनेगा

Thu Sep 30 , 2021
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला से भारत-चीन सीमा (India-China border) लद्दाख वाया मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (Ladakh Via Manali National Highway) विकसित कर नई रोड कनेक्टिविटी (new road connectivity) बनाई जाएगी। जबकि निर्माणाधीन दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Katra Expressway) को श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (Srinagar-Leh National Highway) से जोड़ा जाएगा। इस प्रकार पाकिस्तान-चीन सीमा (Pakistan-China border) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved