• img-fluid

    खूंखार शार्क को खाना खीला रही थी ये महिला, पैर फिसला खुद टंकी में जा गिरी, वीडियो वायरल

  • February 07, 2022

    जहेजिआंग प्रांत। थोड़ी सी सावधानी हटी कि दुर्घटना घट जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर हादसों के कई वीडियोज शेयर किये जाते हैं. इसमें से कुछ हादसे तो रूह को कंपा देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा खौफनाक वीडियो (Horrific Video) शेयर किया गया, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में एक महिला टंकी में मौजूद शार्क (shark in tank) को खाना खिलाते नजर आई. लेकिन तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया (balance is out) और वो खुद पानी की टंकी (Woman Falls In Shark Tank) में जा गिरी. जिसने भी ये वीडियो देखा उसकी रूह कांप गई.


    वीडियो चीन के जहेजिआंग प्रांत (China’s Zhejiang Province) में स्थित एक मॉल का है. इसकी ओपनिंग से ठीक पहले ये एक्सीडेंट हुआ. महिला मॉल की स्टाफ थी, जो टंकी में बंद शार्क को खाना खिला रही थी. लेकिन उसी समय बैलेंस बिगड़ा और वो धड़ाम से पानी के अंदर गिर गई. हालांकि, अगर लोकल मीडिया की खबरों पर यकीन करें तो महिला से ज्यादा खुशकिस्मत कोई नहीं है. महिला को एक खरोंच भी नहीं आई. उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
    मॉल के ही सीसीटीवी में इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया गया. महिला को पहले टंकी के किनारे लगे ब्रिज से चलकर उसकी लिड को खोलते देखा गया. महिला थोड़ा झुककर शार्क को खाना देने लगी. लेकिन तभी वो खाने के साथ ही शार्क की टंकी में गिर गई. महिला को टंकी में दो खतरनाक शार्क के साथ तैरते देखा गया. इस दौरान टंकी के आसपास भीड़ लग गई और लोग उसे ऊपर की तरफ खींचने लगे. गनीमत रही कि समय रहते उसे ऊपर की तरफ खींच लिया गया.
    मामले को लेकर मॉल अथॉरिटी ने सफाई देते हुए कहा कि महिला ने जिस ब्रिज से टंकी में खाना डाला, वो शॉर्टकट है और उसे इस्तेमाल करने पर बैन लगा हुआ है. लेकिन महिला को एक मीटिंग में जाना था इस वजह से उसने शार्टकट अपनाया. महिला को तुरंत ही बाहर निकाल लिया गया. उसे किसी तरह की चोट नहीं लगी. लोग इस खौफनाक मोमेंट को देख सिहर गए.

    Share:

    तालिबान के ड्रग रिहैब सेंटर में आदमखोर बने लोग, भूख के कारण इंसानी मांस तक खा रहे

    Mon Feb 7 , 2022
    काबुल। तालिबान (Taliban) हजारों बेघर नशा करने वालों को अस्पतालों में बंद कर दिया गया है, जो किसी कॉन्सेंट्रेशन कैंप (concentration camp) से कम नहीं हैं. यहां पर उनके साथ ज्यादतियां भी जारी हैं. काबुल (Kabul) के एक ऐसे ही ‘अस्पताल’ का नजारा देखा गया, जो बेहद ही भयावह था. यहां पर कमरों के भीतर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved