वाशिंगटन (Washington)। दुनिया भर में अलग-अलग लोगों की अजीब आदतें होती हैं। ऐसी ही एक अजीब आदत (strange habit) वाली महिला की खबर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। अमेरिका (US) की एक महिला रोजाना जॉनसन बेबी पाउडर (johnson baby powder) का एक डिब्बा खा जाती है! जब उससे पूछा गया कि वह ऐसा क्यों करती है? तो उसने कहा कि इसका स्वाद उसे काफी पसंद है इसलिए वह हर दिन एक कैन पाउडर का सेवन कर जाती है। गौरतलब है कि वह महिला इसके लिए सालाना 3 लाख रुपये खर्च कर रही हैं। आखिर महिला को इसकी आदत कैसे लगी?
अमेरिका के लुइसियाना में रहने वाली 27 साल की महिला ड्रेका मार्टिन को पाउडर के डिब्बे को देखकर ही मुंह में पानी आ जाता है। मार्टिन का कहना है कि जॉनसन का बेबी पाउडर उसके लिए रोजाना खाने में किसी न किसी वक्त जरूर चाहिए। इस तरह वह जॉनसन बेबी पाउडर खाने की आदी हो गई है। अगर उसे एक भी दिन पाउडर नहीं मिला तो उसे बेचैनी होने लगती है।
किसी विकार से पीड़ित है मार्टिन?
द मिरर को दिए एक इंटरव्यू में मार्टिन ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान ही उसने कुछ दिनों तक पाउडर नहीं खाया था। मार्टिन ने बताया कि अपनी इसी आदत के कारण वह सालाना 3 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर देती है। मार्टिन ने कहा कि लंबे समय तक इस बेबी पाउडर का सेवन करने के बावजूद उसे अब तक कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं हुई है। डॉक्टरों का मानना है कि मार्टिन की इस आदत के पीछे एक मेडिकल समस्या है। ऐसा बताया जा रहा है कि मार्टिन ‘पिका’ नामक विकार के कारण बेबी पाउडर खाती है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि इस विकार से पीड़ित लोग चॉक के टुकड़े और पेंट जैसी गैर-खाद्य वस्तुओं की लालसा करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved