थाईलैंड। लक का कुछ नहीं कहा जा सकता। जिसका चमकता है वो तो हैरान ही होता है कि भई ऐसा कैसे हो गया। ऐसा ही हुआ है थाईलैंड की एक गरीब महिला के साथ। वो खाना खा रही थी। तभी उसको खाने में ही ऐसा कुछ मिल गया जिसने उसकी लाइफ बदल दी। महिला को खाने में से मिला ऑरेज मेलो मोती, जिसकी कीमत लाखों-करोड़ों रुपये है।
खबरों के मुताबिक, Kodchakorn Tantiwiwatkul ने 70 भाट (163 रुपये) में लोकल मार्केट से खाना खरीदा था। उन्होंने sea snails खरीदे थे। जब वो घर जाकर उन्हें काट रही थी तो उन्हें उसमें से एक चीज मिली।
पहले तो उन्होंने समझा कि ये कोई पत्थर है। जो शायद तक sea snails के अंदर चला गया होगा। पर बाद में गौर से देखने पर उन्हें पता चला कि ये तो ऑरेंज मेलो मोती है। जोकि 1.5 सेमी का है।
Kodchakorn बताती हैं कि उन्होंने ऐसा देखा कि बाकी लोगों को भी ऐसा मोती मिला और उन्होंने उसको बेचकर घर के हालात सुधारे हैं। ये काफी रेयर मोती है, हालांकि एक बिजनेसमैन ने 25,000 यूरो (21 लाख रुपये के आसपास) की कीमत लगाई भी थी, पर परिवारवालों ने इतनी कीमत में उसे बेचने से मना कर दिया।
इतना ही नहीं, कई और बिजनेसमैन भी सामने आए। थाईलैंड के ही एक बंदे ने £122,000 यानी 88 लाख रुपये का ऑफर दिया। जबकि चीन के एक बिजनेसमैन ने तो 10 मिलियन थाई बाट का ऑफर दिया। भारतीय करंसी के हिसाब से 2 करोड़ रुपये के आसपास हुए। पर अभी तक परिवारवालों ने इस मोती को बेचा नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि जो इसकी सही कीमत देगा वो उसे ही ये मोती बेचेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved