डेस्क: ब्रिटेन में इन दिनों एक महिला की सक्सेस स्टोरी से लोग खासे प्रभावित हैं. दरअसल, यह महिला कभी लोगों के नाखून साफ करने का काम करती थी. लेकिन आज खुद का करोड़ों का बिजनेस चला रही है. तो आइए जानते हैं 30 साल की एनाबेल मैगिनिस (Annabel Maginnis) के बारे में, जिन्होंने इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की है.
वेबसाइट डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एनाबेल ने 10 साल पहले अपनी मां की किचन में नेल आर्ट का काम शुरू किया था. तब वे अपने दोस्तों के नाखूनों को साफ करने के बाद उस पर नेल आर्ट किया करती थीं. धीरे-धीरे उन्होंने इस फील्ड में काफी नाम कमा लिया.
लोग उनके नेल आर्ट के दीवाने हो गए कि उनके सामने क्लाइंट्स की झड़ी लग गई. फिर क्या था. एनाबेल का यह बिजनेस इतना चल पड़ा कि आज वे करोड़ों का नेल आर्ट बिजनेस चला रही हैं. बता दें कि ब्यूटीशियन एनाबेल ने मम्मी के किचन से शुरू हुए इस काम को अब बड़े से वेयरहाउस में शिफ्ट कर लिया है.
30 साल की एनाबेल आज सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनकी फैन फॉलोविंग काफी बड़ी है. उनके ऑनलाइन 7.5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. एनाबेल बताती हैं, उन्होंने शुरुआत में मम्मी की किचन में ही एक छोटा सा सेटअप लगाया था. जहां वे अपने दोस्तों व क्लाइंट्स के नाखूनों पर नेल आर्ट करती थीं. इनमें ज्यादातर उनकी मां की सहेलियां हुआ करती थीं.
जब एनाबेल का यह काम चल पड़ा, तो उन्होंने स्टेफोर्डशायर में एक सलून खोला. यहां उन्होंने एक लेवल ऊपर जाकर थीम नेल आर्ट करना शुरू कर दिया. एनाबेल ने इस काम में इतनी महारथ हासिल कर ली थी कि उन्हें पता था इस बिजनेस को कैसे बड़ा करना है. लोगों को उनका थीम नेल आर्ट काफी पसंद आ रहा है. एनाबेल अपने पति की मदद से इस बिजनेस को चला रही हैं. उनके आगे के प्लान में और भी सलून खोलना शामिल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved