• img-fluid

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक साथ नहीं बैठेंगे पाक और अफगानिस्तान फैंस, जानें वजह

  • March 14, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । वैसे तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan and Afghanistan) के खिलाड़ियों के बीच काफी मधुर संबंध देखे जाते हैं, क्योंकि दोनों देशों के खिलाड़ी साथ में पाकिस्तान सुपर लीग खेलते हैं, लेकिन जब बात दोनों देशों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) की आती है तो खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिद्वंदिता देखी जाती है। ऐसा ही कुछ स्टैंड्स में भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के समर्थकों के बीच देखा जाता है। कई बार मैदान पर खिलाड़ियों (players) तो कोई बार स्टैंड्स में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैंस भिड़ गए हैं। इसी से बचने के लिए एक नया रास्ता अपनाया जाएगा।


    दरअसल, 25 मार्च से शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20आई सीरीज की शुरुआत होनी है। इसी सीरीज के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीम के कट्टर फैंस के लिए कुछ अलग तरह का प्रावधान किया गया है। दोनों देश के फैंस अलग-अलग स्टैंड्स में बैठेंगे, ताकि किसी भी तरह की लड़ाई दोनों टीमों के समर्थकों में ना हो। कई बार पाकिस्तान और अफगानिस्तानी फैंस भिड़ गए हैं। इसी से बचने के लिए ऐसा किया जाएगा। एशिया कप 2022 के दौरान दोनों देशों के समर्थक भिड़ हए थे।

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार होगा, जब दो अलग-अलग देशों के फैंस को एकसाथ बैठने की अनुमति नहीं होगी। भले ही कुछ भी नियम हो, लेकिन एक बात तो तय है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा, क्योंकि पाकिस्तान टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसें में दोनों टीमें बैलेंस नजर आएंगी और यही वजह है कि मैच दिलचस्प होंगे।

    Share:

    UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता का ब्रिटेन ने पहली बार किया समर्थन, कही ये बात

    Tue Mar 14 , 2023
    लंदन (London)। ब्रिटेन सरकार (UK government) ने सोमवार को संसद में पेश रक्षा और विदेश नीति समीक्षा रिपोर्ट (Defense and Foreign Policy Review Report) ‘इंटीग्रेटेड रिव्यू रिफ्रेश 2023’ (‘Integrated Review Refresh 2023’) में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) (United Nations Security Council (UNSC)) में भारत को स्थायी सदस्यता (India’s permanent membership) देने और यूएनएससी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved