• img-fluid

    कल महामहिम राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ये होगी यातायात व्यवस्था

  • September 26, 2023

    इंदौर (Indore)। कल बुधवार को माननीय महामहिम राष्ट्रपति का बीसीसी इंदौर में ऑल इंडिया स्मार्ट सिटी कॉनक्लेव कार्यक्रम में सम्मलित होना प्रस्तावित हैं। कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्सन व्यवस्था निम्नलिखित होगी, जो प्रातः 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी।

    1. सिक्का स्कूल रोबोट चौराहा, साईमंदिर टी, न्यायानगर से बापट चौराहा तक नो व्हीकल जोन रहेगा।

    2. शहर से सुपर कोरिडोर होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन करने वाले समस्त वाहन परिवर्तित मार्ग 60 फीट रोड एरोड्रम थाना, कालानी नगर, वायरलेस चौराहा, मरीमाता चौराहा, शिवालय, भंडारी चौराहा से आ जा सकेंगे।

    3. उज्जैन की ओर से आने समस्त वाहन एम. आर. – 10 तथा सुपर कोरिडोर की ओर पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे। ये सभी वाहन परिवर्तित मार्ग बाणगंगा, मरीमाता चौराहा से आवागमन कर सकेंगे।

    4. वृन्दावन रेस्टोरेंट चौराहा से बीसीसी की ओर समस्त तरह के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त मार्ग केवल कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले वाहन आ जा सकेंगे।

    5. डेजीडेल्स स्कूल चौराहा से सीए स्कूल चौराहा, ऐना कॉन्वेंट स्कूल से प्रदूषण कार्यालय तिराहा तक का समस्त मार्ग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग का यातायात परिवर्तित मार्ग का प्रयोग कर स्कीम नं 136 चौराहा से न्यू मार्ग पंचमुखी हनुमान मंदिर की ओर महिन्द्र शोरूम जा सकेंगे तथा निरंजनपुर तिराहा होकर देवासनाका एबी रोड की ओर आ जा सकेंगे।

    भारी वाहन हेतु डायवर्सन व्यवस्था

    1. उज्जैन की ओर से समस्त भारी वाहन सांवेर बरलाई से क्षिप्रा होते हुए गुजरात महाराष्ट्र, राजस्थान की ओर आवागमन कर सकेंगे

    2. देवासनाका से लवकुश चौराहा की ओर जाने वाले भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। ये सभी वाहन परिवर्तित मार्ग लसूड़िया थाना, मांगलिया पेट्रोल डिपो के सामने से होते हुए मांगलिया टोल से आवागमन कर सकेंगे।

    3. कनाड़िया लाभगंगा, स्टार चौराहा से शहर में प्रवेश करने वाले समस्त भारी वाहन देवास नाका की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। ये सभी वाहन परिवर्तित मार्ग लसूड़िया थाना, मांगलिया पेट्रोल डिपो के सामने से होते हुए मांगलिया टोल से आवागमन कर सकेंगे।

    4. हातोद, देपालपुर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन नावदापंथ चंदन नगर फूटीकोटी रेतीमंडी रेलवे क्रॉसिंग, चोईथराम, आईटी पार्क होते हुए उज्जैन देवास की ओर जा सकेंगे।

    5. बेटमा, धार की ओर से इंदौर आने वाले समस्त भारी वाहन परिवर्तित मार्ग का प्रयोग कर बेटमा से पीथमपुर होते हुए राउ गोल चौराहा होकर इंदौर में आवागमन कर सकेंगे।

    6. बेटमा धार से इंदौर होकर उज्जैन जाने वाले वाहन देपालपुर, बड़नगर होकर उज्जैन जा सकेंगे।

    7. आवश्यक सेवा में लगे समस्त भारी वाहन एवं शासकीय अनुमति प्राप्त समस्त भारी वाहनों का आवागमन देवास नाका, बीसीसी से लेकर एयरपोर्ट तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

    आकस्मिक सेवा में लगे वाहन जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिग्रेड पुलिस वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

    राष्ट्रपति ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में सम्मिलित होंगी। विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा श्रेणी एवं संभावित खतरों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए एअरपोर्ट, मार्ग के दोनों ओर कार्यक्रम स्थल (ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के 03 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन / पेराग्लाईडर/हॉट बैलून/ अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट के उड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा उक्त स्थान को रेड जोन / नो फ्लाईंग जोन घोषित किया है। यह आदेश 28 सितम्बर 2023 तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश के उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार सुसंगत धाराओं एवं अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। कमर्शियल फ्लाईटस इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन से मुक्त रहेगी।

    Share:

    रेबीज से मौत, दहशत में लोग

    Wed Sep 27 , 2023
    – डॉ. रमेश ठाकुर रेबीज से उत्पन्न हुई दर्दनाक घटनाओं ने समाज को भयभीत कर दिया है। आमजन इस बात से अचंभित हैं कि आखिर रेबीज का संक्रमण अचानक से इतना खतरनाक और जानलेवा कैसे हो गया? अकसर कुत्ता काटने के बाद पीड़ित रेबीज का टीका लगवा लेते हैं और एकाध सप्ताह में स्वस्थ हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved