मुंबई। नए हफ्ते के साथ ही दर्शक शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर हफ्ते रिलीज होने वाली इन नई फिल्मों से लोगों को भरपूर मनोरंजन मिलता है। कई लोग इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, ताकि वह अपना एक परफेक्ट वीकेंड गुजार सके हैं। ऐसे में इस शुक्रवार भी कई फिल्में रिलीज होने वाली है। अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होने वाली ये फिल्म आपके लिए एक बेहतरीन वीकेंड एंटरटेनर साबित हो सकती है। आइए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में-
जयेशभाई जोरदार : दिव्यांग ठक्कर द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा द्वारा निर्मित ‘जयेशभाई जोरदार’ 13 मई को रिलीज होगी। यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है,जिसमें रणवीर सिंह एक पारंपरिक गुजराती सरपंच के बेटे की भूमिका में हैं। फिल्म में रणवीर का किरदार एक ऐसे शख्स का है, जो समाज में पुरुषों और महिलाओं के बीच समान अधिकारों में विश्वास करता है।
सौंकन सौंकने (Saunkan Saunkne) : सौंकन सौंकने एक पंजाबी फिल्म है, जिसमें एम्मी विर्क, सरगुन मेहता और निम्रत खैरा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह अमरजीत सिंह द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी ड्रामा है।
डॉन (Don) : फिल्म डॉन एक तमिल फिल्म है, जो तमिल के साथ ही तेलुगू में भी रिलीज की जाएगी। सिबी चक्रवर्ती द्वारा लिखित और निर्देशित यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें शिवकार्तिकेयन मुख्य भूमिका में हैं।
जो और जो (Jo and Jo) : जो और जो साल 2022 की एक मलयालम कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन नवोदित अरुण डी जोस ने किया है। फिल्म में निखिला विमल, मैथ्यू थॉमस, नेसलेन के गफूर जॉनी एंटनी और स्मिनू सिजो मुख्य भूमिकाओं में हैं।
जिन्न (Djinn) : जिन्न सिद्धार्थ भारतन द्वारा निर्देशित 2022 की मलयालम फैंटेसी ड्रामा फिल्म है। फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में शराफ यू धीन, शाइन टॉम चाको और संथी बालचंद्रन के साथ शीर्षक भूमिका में सौबिन शाहिर हैं।
मेरी आवास सुनो (Meri Awas Suno) : मेरी आवास सुनो एक 2022 मलयालम संगीत ड्रामा फिल्म है, जिसे प्रजेश सेन द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। फिल्म में जयसूर्या, मंजू वारियर, शिवदा, निक्की गलरानी, जॉनी एंटनी और सुधीर करमना मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी एक रेडियो जॉकी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved