img-fluid

इस हफ्ते ‘मिस्टर बच्चन’ से लेकर ‘सेक्टर 36’ तक का OTT पर मचेगा धमाल !

September 14, 2024

मुंबई। ओटीटी (OTT) रिलीज को लेकर अक्सर प्रशंसक उत्साहित रहते हैं, क्योंकि हर हफ्ते उन्हें नई फिल्मों और वेब सीरीज (new movies, web series) की रिलीज का इंतजार रहता है। सितंबर का दूसरा हफ्ता भी शुरू हो चुका है और ऐसे में कई फिल्मों व वेब सीरीज की कतार लग चुकी है, जो इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते भी प्रशंसकों को खास मजा मिलने वाला है तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों और सीरीज के बारे में जो इस हफ्ते धमाल मचाएंगी।

थलावन
‘थलावन’ एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक जांच के इर्द-गिर्द घूमती है और यह उस पुलिस बल का एक मुद्दा बन जाता है। फिल्म में बीजू मेनन और आसिफ अली मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 10 सितंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगी।



कमेटी कुर्रोलु
‘कमेटी कुर्रोलु’ बचपन के दोस्तों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके रिश्तों की परीक्षा बड़े होने के बाद होती है। फिल्म में संदीप सरोज, पी साई कुमार, गोपाराजू रमना, शरण्या सुरेश और यशवंत पेंड्याला मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म कथित तौर पर 11 सितंबर को ईटीवी विन पर रिलीज होगी।

बर्लिन
‘बर्लिन’ 1990 के दशक की नई दिल्ली में सेट है और एक मूक-बधिर व्यक्ति की विदेशी जासूस होने के संदेह में गिरफ्तारी के इर्द-गिर्द घूमती है। अतुल सभरवाल द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना, इश्वाक सिंह, राहुल बोस, अनुप्रिया गोयनका और कबीर बेदी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 13 सितंबर को जी5 पर रिलीज होगी।

एमिली इन पेरिस 2
‘एमिली इन पेरिस’ एमिली कूपर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में अपनी सपनों की नौकरी पाने के बाद पेरिस चली जाती है और काम, दोस्तों और रोमांस के बीच संतुलन बनाती है। इस सीरीज में लिली कोलिन्स, लुकास ब्रावो और लुसिएन लैविस्काउंट मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके चौथे सीजन का दूसरा भाग 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।

मिस्टर बच्चन
‘मिस्टर बच्चन’ अजय देवगन अभिनीत 2018 की हिंदी फिल्म ‘रेड’ की आधिकारिक रीमेक है। इसमें रवि तेजा मुख्य भूमिका में हैं। भाग्यश्री बोरसे और जगपति बाबू प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म भारतीय उद्योगपति सरदार इंदर सिंह पर की गई वास्तविक आयकर छापेमारी पर केंद्रित है। यह फिल्म 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

सेक्टर 36
‘सेक्टर 36’ सच्ची भयावह घटनाओं पर आधारित है और एक इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सीरियल किलर को पकड़ने की कोशिश करता है। एक झुग्गी से कई बच्चे लापता हो जाते हैं। आदित्य निंबालकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘सेक्टर 36’ नेटफ्लिक्स पर 13 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी।

Share:

पति निक जोनस संग रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, तस्वीरों देख फैंस की उड़ी नींद

Sat Sep 14 , 2024
मुंबई। ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। प्रियंका (Priyanka Chopra) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वो प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस को अपने बिजी शेड्यूल से जब भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved