img-fluid

‘वक्फ की जमीन पर है ये गांव, खाली करो नहीं तो…’ 150 घरों को नोटिस

  • April 16, 2025

    तिरुचेंदूरई: तमिलनाडु के तिरुचेंदूरई गांव में हाल ही वक्फ कानून को लेकर विवाद देखने को मिला था. अब वेल्लोर जिले के अनैकट्टु तालुका स्थित कटुकोल्लई गांव में की सैयद अली सुल्तान शाह दरगाह द्वारा नोटिस जारी कर यहां के निवासियों की जमीनों को वक्फ की संपत्ति बताया गया है. वेल्लोर जिले के कट्टुकोलाई गांव में 150 से अधिक परिवारों नोटिस भेजकर कहा गया है कि उनकी संपत्ति वक्फ की है.

    दरगाह द्वारा जारी नोटिस में ग्रामीणों को वक्फ के साथ औपचारिक समझौता करने और दरगाह प्रबबंधन को जमीन का किराया देने की बात कही गई. यही नहीं किराया नहीं देने की स्थिति में जमीनों को खाली करने के लिए भी कहा गया है. नोटिस में कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो जमीनों पर अतिक्रमण माना जाएगा और वक्फ कानूनों के तहत उनको वापस लिया जाएगा.


    दरगाह की ओर से नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. उन्होंने इस मामले में वेल्लोर जिला कलेक्टर कार्यालय तक मार्च किया. साथ ही वेल्लोर जिला कलेक्टर से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की. वहीं वेल्लोर की जिला कलेक्टर वीआर सुब्बुलक्ष्मी ने समस्या का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के लिए ग्रामीणों और दरगाह के केयरटेकर एफ सैयद साथम से बातचीत की है. जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से फिलहाल किराया न देने को कहा है.

    ग्रामीणों का कहना है कि वो गांव में पिछले चार पीढ़ियों से रह रहे हैं. उनके पास यह दिखाने के लिए दस्तावेज हैं कि जिस जमीन पर उनके घर हैं, वह उनकी है. एक ग्रामिण ने कहा कि हमारी जमीन रजिस्टर्ड है. हमने वॉटर टैक्स भरा है, लेकिन अब हमें नोटिस देकर कहा गया है कि यह जमीन वक्फ की संपत्ति है.

    Share:

    रूस को नहीं है चीनियों पर विश्वास, दो लोगों ने किया जिनपिंग की आंख खोल देने वाला खुलासा

    Wed Apr 16 , 2025
    डेस्क: रूस-यूक्रेन युद्ध में चीन की भूमिका को लेकर एक नई और चौंकाने वाली कहानी सामने आई है. दो चीनी नागरिक, जो अब यूक्रेन की गिरफ्त में है, ने दावा किया है कि उन्हें रूस की सेना में जबरन भर्ती किया गया और वहां हालात इतने सख्त थे कि रात में बाथरूम जाने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved