img-fluid

सोनम कपूर के घर ऐसे डाका डालती थी ये शातिर नर्स, पुलिस ने किए चौकाने वाले खुलासे

April 15, 2022

नई दिल्ली। अभिनेत्री सोनम कपूर (actress sonam kapoor) की ससुराल से 2.41 करोड़ की ज्वेलरी व कैश चोरी मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी नर्स करीब आठ महीने तक ज्वेलरी व कैश को चोरी करती रही। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने इस मामले में चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले कालकाजी स्थित वर्मा ज्वेलर्स के ज्वेलर देव वर्मा को भी गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। इस मामले में अब तीन गिरफ्तारी हो गई हैं। आरोपियों के कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी बरामद की है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने अभिनेत्री सोनम कपूर की ससुराल से 2.41 करोड़ की चोरी मामले में पीड़िता के घर में काम करने वाली नर्स अपर्णा रूथ विल्सन (31) और उसके पति नरेश कुमार सागर (31)को बुधवार को गिरफ्तार किया था। दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। अपराध शाखा ने आरोपियों से चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले कालकाजी स्थित वर्मा ज्वेलर्स (Verma Jewelers) के मालिक ज्वेलर देव वर्मा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

सोनम कपूर के घर हुई चोरी का खुलासा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों ने जिन-जिन लोगों को ज्वेलरी बेची है उन सबको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लखनऊ (Lucknow) निवासी अपर्णा ने बताया कि उसने सीतापुर, इलाहाबाद में एक नर्सिंग स्कूल से नर्सिंग का कोर्स किया था। इसके बाद वर्ष 2014 से 2015 में उसने देहरादून के एक अस्पताल में नर्स का काम किया था।



आरोपी नर्स गिरफ्तार
वर्ष 2015 में वह नौकरी की तलाश में दिल्ली आई और पश्चिमी विहार, वैशाली और कौशांबी के अस्पतालों में नर्स का काम किया। अभी वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में काम कर रही थी। उसकी नरेश से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी और दोनों ने वर्ष 2017 में शादी कर ली थी।

आरोपी पति
वर्ष 2020 में सरला अहूजा को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां प्रेमलता नाम की एक नर्स थी। प्रेमलता ने अपनी सहेली सुनीता से कहा कि पीड़ित सरला अहूजा को अपने घर पर उसकी देखभाल के लिए एक और नर्स की आवश्यकता है। अपर्णा मार्च 2021 से नर्स के तौर पर पीड़िता के घर आती-जाती थी।

शुरू में पति को पता नहीं था
शुरू में सरला अहूजा ने अपर्णा से अलमारी खोलकर कुछ ज्वेलरी देने को कहा था। एक दिन अपर्णा सरला अहूजा को व्हीलचेयर पर अलमारी तक ले गई, जहां आरोपी नर्स ने पाया कि उस अलमारी में करोड़ों के गहने और नकदी पड़ी है। शुरू में वह एक-एक करके ज्वेलरी चुराकर ले जाती रही।

घर पर जब पति ने पूछा तो उसने बताया कि उसे मालकिन ने गिफ्ट दिया है। बाद में जब वह और ज्वेलरी को चुराकर ले जाती रही तो पति नरेश कुमार को सारी बात बता दी। इसके बाद नरेश कुमार चोरी की ज्वेलरी को ज्वेलर के पास ले जाकर बेचने लगा।

नींद की गोलियां खिला देती थी
आरोपी नर्स कई बार वह सरला अहूजा को नींद की गोलियां खिलाकर ज्वेलरी चुराती थी। नर्स का कहना है कि उस पर चार लाख रुपये का कर्जा था। इस कारण वह ज्वेलरी चुराने लगी। बाद में उसे ज्वेलरी चुराने की आदत पड़ गई। वह मार्च, 21 से ज्वेलरी चुराने लगी थी और उसने अक्तूबर, 21 तक ज्वेलरी चुराई थी।

ज्वेलरी बेचकर सामान खरीदा था
नर्स व उसके पति ने ज्वेलरी को बेचकर अपना चार लाख रुपये का कर्ज उतारा। अपने माता-पिता का इलाज करवाया और सेकेंड हैंड आई-10 कार खरीदी थी। पीड़ित के घर से चुराया गया एक पीतल का सिक्का भी आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिया गया है। रुस्तम नगर, बिलारी, मुरादाबाद के रहने वाले नरेश कुमार ने चंदौसी से बी.कॉम किया और मेरठ के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से एमबीए किया।

बरामद सामान
आरोपियों व ज्वेलर देव वर्मा के कब्जे से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी बरामद की गई है। आरोपियों के कब्जे से 100 डायमंड पीस, सोने की छह चेन, छह डायमंड चूडी, एक डायमंड ब्रेसलेट, दो टॉप्स, एक पीतक का सिक्का व ज्वेलरी बेचने पर आई रकम से खरीदी गई सेकेंड हैंड कार बरामद की है।

Share:

हनुमान जयंती के दिन राशि अनुसार इन मंत्रों का करें जाप, हर कष्‍ट दूर करेंगे संकटमोचन

Fri Apr 15 , 2022
नई दिल्‍ली. महावीर बजरंगबली (Mahaveer Bajrangbali) को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम दिन है उनका जन्मदिवस. हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी(Hanuman) को उनकी प्रिय वस्तुओं को भेंट करें और सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करें. बजरंगबली आप पर प्रसन्न हो जाएंगे और आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति करेंगे. संकटमोचन हनुमान जी अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved