मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भले ही भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम इंडिया के कंगारू टीम के सबसे मेन बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ को अब तक खामोश रखा है। पहले टेस्ट में सस्ते में आउट होने वाले स्मिथ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्मिथ खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। वहीं आर अश्विन ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया। इस मैच में चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ शून्य पर आउट हुए। स्मिथ को अश्विन ने शॉर्ट फाइन लेग पर पुजारा के हाथों कैच कराया। इस तरह स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट करियर में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली बार शून्य पर आउट हुए।
आर अश्विन की बात करें तो वह स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में शून्य पर आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले स्मिथ अपने टेस्ट करियर में कभी भी पहली पारी में जीरो पर आउट नहीं हुए थे।
तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो शतक जमाने वाले स्मिथ टेस्ट सीरीज में अब तक सिर्फ एक रन ही बना पाए हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में वह 29 गेंदो में महज एक रन ही बना सके थे। वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वह आठ गेंदो में बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। दोनों ही बार अश्विन ने ही उनको अपना शिकार बनाया।
गौरतलब है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 195 रन ही बना सकी। इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। भारत के लिए शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा 07 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। इससे पहले गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने चार और आर अश्विन ने तीन विकेट झटके। वहीं डेब्यू मैन मोहम्मद सिराज को दो सफलता मिलीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved