• img-fluid

    इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा- ‘Virat Kohli सुपर ह्यूमन, MS धोनी की नसों में बहती है बर्फ’

  • February 23, 2022


    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी (MS Dhoni) की नेतृत्व क्षमता पर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने कोहली को सुपर ह्यूमन बताया है. वहीं धोनी के लिए कहा कि उनकी नसों में बर्फ बहता है.

    शेन वॉटसन आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले हुए हैं. आईपीएल में उनका आखिरी सीजन सीएसके के लिए ही था. वे साल 2018 में इस टीम का हिस्सा बने थे और 2020 तक साथ रहे थे. 2018 में सीएसके के चैंपियन बनने में वॉटसन का अहम योगदान था.

    शेन वॉटसन ने आईसीसी रिव्यू कार्यक्रम में कहा, ‘विराट ने कप्तान के रूप में अद्भुत चीजें की हैं. जिस तरह से वह खिलाड़ियों को पुश करते हैं, उन्हें अपने आप से काफी उम्मीदें हैं और जो भी मैच वह खेलते हैं उसमें वह दिखता है. मेरे लिए विराट सुपर ह्यूमन हैं. उन्हें पता है कि अपने आसपास के खिलाड़ियों को कैसे आगे ले जाना है. विराट शानदार व्यक्ति हैं. मैदान के बाहर उनका बर्ताव काफी संतुलित है, उनके पास कमाल का ज्ञान है. आरसीबी में विराट के साथ खेलना मेरे लिए अनोखा अनुभव रहा.’


    ‘धोनी खिलाड़ियों पर करते हैं भरोसा’
    महेंद्र सिंह धोनी के बारे में वॉटसन ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों पर काफी भरोसा करते हैं. वॉटसन बोले, ‘एमएस धोनी की नसों में बर्फ बहता है. टीम के खिलाड़ियों से दबाव हटाने की उनमें कमाल की क्षमता है. वह अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं. वह यह तय करते हैं कि सभी को अपनी क्षमताओं पर भरोसा रहे. उन्हें यह पता है कि उनके और उनसे जुड़े लोगों के लिए कौनसी बात काम करती है. वह मैदान पर अपनी इंस्टिंक्ट्स पर विश्वास करते हैं. वह इस बात का भरोसा रखते हैं कि खिलाड़ी अपनी रिसर्च खुद करेंगे और मैदान पर जो जरूरी होगा वह करेंगे.’

    शेन वॉटसन ने रोहित शर्मा को भी सराहा. कहा कि उन्हें बैटिंग करते देखकर अच्छा लगता है. वह स्वाभाविक कप्तान हैं. वह शानदार तरीके से अपना काम करते हैं. वे किसी बात से प्रभावित नहीं होते हैं.

    Share:

    केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया माल्या,नीरव और चोक्सी से बैंकों में लौटा 18,000 करोड़ रुपया

    Wed Feb 23 , 2022
    नयी दिल्ली । केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को यह जानकारी दी (Informed) कि विजय माल्या (Vijay Mallya), नीरव मोदी (Nirav Modi) और मेहुल चोक्सी (Mehul Choksi) के मामले में बैंकों (Banks) को 18,000 करोड़ रुपये (Rs. 18,000 crore) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved