नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े दानवीर अरबपतियों (biggest donor billionaires) की सूची में शिव नादर (shiv nadar) सबसे आगे हैं। एडलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी लिस्ट 2022 के मुताबिक आईटी कंपनी एचसीएल के फाउंडर शिव नादर ने 1,161 करोड़ रुपये वार्षिक दान (annual donation) दिए हैं। इस हिसाब से कह सकते हैं कि शिव नादर ने हर दिन 3 करोड़ रुपये दान के लिए खर्च किए हैं।
इसी के साथ शिव नादर ने आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी (azim premji) को पछाड़ दिया है। अब तक अजीम प्रेमजी को सबसे बड़ा दानवीर माना जाता था। हालांकि, इस साल अजीम प्रेमजी ने 484 करोड़ रुपये का वार्षिक दान दिया है और वह सूची में दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला हैं। अंबानी ने एक साल में 411 करोड़ रुपये का दान दिए और इसी अवधि में बिड़ला ने 242 करोड़ रुपये का दान दिया।
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी माइंडट्री से जुड़े सुष्मिता और सुब्रतो बागची के अलावा राधा और एनएस पार्थसारथी 213 करोड़ रुपये के वार्षिक दान के साथ पांचवें स्थान पर हैं। इसी तरह, 190 करोड़ रुपये के दान के साथ गौतम अडानी इस साल सूची में सातवें स्थान पर थे। बता दें कि गौतम अडानी देश के सबसे रईस अरबपति हैं।
वहीं, आईटी कंपनी इंफोसिस से जुड़े नंदन नीलेकणि, क्रिस गोपालकृष्णन, और एसडी शिबूलाल ने क्रमशः 159 करोड़ रुपये, 90 करोड़ रुपये और 35 करोड़ रुपये दान के लिए खर्च किए हैं। इनकी रैंकिंग क्रमशः 9, 16 और 28 वीं है। जेरोधा के 36 वर्षीय निखिल कामथ एडेलगिव हुरुन परोपकार सूची 2022 में सबसे कम उम्र के परोपकारी व्यक्ति हैं। उन्होंने और उनके भाई नितिन कामथ ने इस वर्ष अपने दान को 300 प्रतिशत बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved