img-fluid

SS Rajamouli की 1000 करोड़ी फिल्म से फीस नहीं लेगा ये दिग्गज अभिनेता, प्रियंका चोपड़ा हो सकतीं हीरोइन

January 29, 2024

मुंबई: महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा लिखित और निर्देशित उनकी नई पारिवारिक एक्शन फिल्म ‘गुंटूर करम’ (‘Guntur Karam’) को लेकर चर्चा में हैं. इसके बाद वे ऑस्कर विनिंग RRR के निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के साथ काम करेंगे जिसे लेकर वे लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं. फिल्म का टाइटल अभी नहीं आया है, और फिलहाल इसे एसएसएमबी 29 (SSMB 29) के रूप में जाना जाता है. इसी बीच जानकारी मिली है कि फिल्म के लिए महेश बाबू एक जर्मन डॉक्टर के मार्गदर्शन में विदेश में विशेष चिकित्सा-आधारित शारीरिक कसरत (undergoing a special medical-based body workout) से गुजर रहे हैं. बता दें कि हर एक चीज की तुलना में अपनी वे अपनी शारीरिक छवि को सर्वोच्च स्थान पर रखते हैं और वे इन दिनों फिल्मी चरित्र में ढलने के लिए कई प्रशिक्षणों से गुजर रहे हैं, जैसा कि एसएस राजामौली ने कल्पना की थी और उनके पिता, लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू स्टारर एसएसएमबी 29 लगभग 1000 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनाया जाएगा. एसएस राजामौली की फिल्म के पैमाने और सेट-अप को देखते हुए किसी को आश्चर्य नहीं होता कि ऐसा क्यों है क्योंकि, पहले भी बड़े बजट की फिल्में बना चुके हैं. लेकिन उनकी आने वाली फिल्म भारती अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी. वहीं इसी बीच ये भी सुनने में आया है कि एसएसएमबी 29 के लिए महेश बाबू को कोई पारिश्रमिक नहीं मिलेगा लेकिन क्या ये सच है? एसएसएमबी 29 के बारे में नई चर्चा महेश बाबू के पारिश्रमिक को लेकर है. अभिनेता, जो सबसे बड़ा सुपरस्टार और सबसे अधिक भुगतान पाने वाला टॉलीवुड अभिनेता है, उन्हें लेकर ऐसा सुनने में आया है कि वो कथित तौर पर राजामौली की आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी होने या फिल्म रिलीज होने तक फिल्म के लिए अपना पारिश्रमिक माफ कर रहे हैं.


एक्स प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने जिक्र किया है कि महेश बाबू को राजामौली की फिल्म के लिए कोई पारिश्रमिक नहीं मिल रहा है. उन्होंने इस प्रकार जानकारी भी साझा की. राजामौली, जो महेश बाबू को कम से कम दो साल के लिए ब्लॉक करने को लेकर पहले टेंशन में थे लेकिन फिर अभिनेता ने 3 साल तक का समय देने का आश्वासन दिया था. अभिनेता आउटपुट को लेकर एक्साइटेड हैं और एसएसएमबी 29 को एक महाकाव्य बनाना चाहते हैं. अब सुनने में आया है कि राजामौली उन्हें अपना पार्टनर बनाना चाहते हैं.

राजामौली ने जैसा कि उन्होंने बाहुबली 1 और बाहुबली 2 के लिए प्रभास के साथ किया था, अब वे महेश बाबू को मुआवजे के रूप में पारिश्रमिक देने के बजाय फिल्म में भागीदार बनाना चाहते हैं. ऐसे में क्या ये समझ लिया जाए कि महेश बाबू एसएसएमबी 29 के निर्माता हैं? आपको बता दें कि फिल्म एसएसएमबी 29 का निर्माण केएल नारायण द्वारा किया जा रहा है, लेकिन एसएस राजामौली फिल्म के पाइनेंस और बजट का मैनेज कर रहे हैं. कहा जाता है कि महेश बाबू ने फिल्म निर्माताओं को सलाह दी है कि फिल्म की शूटिंग पूरी होने तक वे उनके पारिश्रमिक के बारे में चिंता न करें. इतना ही नहीं बल्कि महेश बाबू इस प्रतिष्ठित फिल्म के निर्माता भी बनने जा रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा हो सकतीं राजामौली की अगली फिल्म की हीरोइन
इंटरनेट पर वायरल हो रही जानकारी के अनुसार, एसएस राजामौली और एसएसएमबी 29 के निर्माता कथित तौर पर फिल्म की मुख्य महिला भूमिका निभाने के लिए वैश्विक अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ बातचीत कर रहे हैं. यदि प्रियंका नहीं तो राजामौली इस भूमिका के लिए ग्लोबल लेबल पर फेमस किसी अभिनेत्री को लेने के इच्छुक हैं.

Share:

राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 15 राज्यों की 56 सीटों पर इस दिन होगा चुनाव

Mon Jan 29 , 2024
  इंदौर: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha seats) पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है। सभी 56 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान (Voting) होगा। नामांकन पत्र (nomination letter) दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी होगी, वहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved