देश सहित पूरी दुनिया में कोरोना टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है। अब तो टीकाकरण के मामले में भारत में तो कई रिकॉर्ड भी बनाए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश का टीकाकरण तो बर्ल्ड रिकार्ड (Madhya Pradesh’s vaccination is a world record) में दर्ज किया गया है। यही वजह है कि पहले की तुलना में स्पीड भी ज्यादा है और कम समय में कई लोग टीका भी लगवा पा रहे हैं।
बात करें वैक्सीन की तो कोरोना के खिलाफ फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने ड्रग कंट्रोलर से अपनी वैक्सीन जायकोव डी (Zycov D) के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। भारत में अब तक मंजूर किए गए टीकों में से यह कई मायनों में अलग है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved