• img-fluid

    जल्‍द मिल सकती है ये वैक्सीन, सुई भी नहीं चुभेगी

  • July 02, 2021

    देश सहित पूरी दुनिया में कोरोना टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है। अब तो टीकाकरण के मामले में भारत में तो कई रिकॉर्ड भी बनाए जा रहे हैं। मध्‍यप्रदेश का टीकाकरण तो बर्ल्‍ड रिकार्ड (Madhya Pradesh’s vaccination is a world record) में दर्ज किया गया है। यही वजह है कि पहले की तुलना में स्पीड भी ज्यादा है और कम समय में कई लोग टीका भी लगवा पा रहे हैं।

    बात करें वैक्‍सीन की तो कोरोना के खिलाफ फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने ड्रग कंट्रोलर से अपनी वैक्सीन जायकोव डी (Zycov D) के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। भारत में अब तक मंजूर किए गए टीकों में से यह कई मायनों में अलग है।



    इताया जा रहा है कि इसका 12 से 18 साल के करीब एक हजार टीनएजर्स पर भी ट्रायल किया गया बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन में इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं होता बल्कि ये वैक्सीन निडल फ्री है। जायडस कैडिला को अगस्त से हर महीने एक करोड़ डोज बना लेने की उम्मीद।
    इस वैक्सीन का देश में 28 हजार लोगों पर ट्रायल किया गया। कंपनी के मुताबिक इस वैक्सीन का 12 से 18 साल के करीब एक हजार टीनएजर्स पर भी ट्रायल किया गया और इसे पूरी तरह सुरक्षित पाया गया।
    बता दें कि भारत में कोविड वैक्सीन का यह सबसे बड़ा क्लिनिकल ट्रायल है। इस वैक्सीन की खास बात यह है कि यह तीन डोज वाली है और इसके लिए सुई नहीं दी जाएगी।

    Share:

    शुक्रवार के दिन करें ये विशेष उपाय, घर में होगी सुख समृद्धि, मां लक्ष्‍मी की बरसेगी कृपा

    Fri Jul 2 , 2021
    धार्मिक मान्‍यता के अनुसार शुक्रवार (Friday) का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है। इस मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का व्रत रखने से और पूजा पाठ करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। कई बार मेहनत करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved