• img-fluid

    समंदर के बीच बसा है यह अनोखा देश, जहां रहते हैं केवल 27 लोग….

  • January 28, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । चीन (China) को पछाड़कर भारत जल्द ही दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या (Most Populated Country) वाला देश बन जाएगा. लेकिन क्या आप किसी ऐसे देश की कल्पना कर सकते हैं, जहां की जनसंख्या मात्र 27 लोगों की हो? ज्यादातर लोगों की नजर में ये कल्पना मात्र हो, लेकिन ऐसा एक देश इंग्लैंड के पास है, जिसका नाम सीलैंड है. यह इंग्लैंड (England) के सफोल्क बीच से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो खंडहर हो चुके समुद्री किले पर बसा है. इस किले को 2nd वर्ल्ड वॉर के दौरान ब्रिटेन ने बनाया था.

    ब्रिटेन (Britain) द्वारा इसे बाद में खाली कर दिया गया, तब से माइक्रो नेशन (micro nation) कहे जाने वाले सीलैंड पर अलग-अलग लोगों का कब्जा रहा. हालांकि, लगभग 13 साल पहले 9 अक्टूबर 2012 को रॉय बेट्स नाम के शख्स ने खुद को सीलैंड का प्रिंस घोषित कर दिया था. रॉय बेट्स की मौत के बाद इस माइक्रो नेशन पर उनके बेटे माइकल का शासन है. बता दें कि माइक्रो नेशन वे छोटे देश कहलाते हैं, जिन्हें इंटरनेशनल मान्यता नहीं मिली होती. यानी कि ये किसी देश का ही हिस्सा होते हैं. सीलैंड का कुल क्षेत्रफल 1 KM का चौथा हिस्सा यानी 250 मीटर (0.25 किलोमीटर) है. हालांकि, जर्जर हालत में पहुंच चुके इस किले को सीलैंड के साथ-साथ रफ फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है.


    कहां से आते हैं पैसे?
    सीलैंड (sealand), समुद्र के बीच मात्र 250 मीटर में फैला है, ऐसे में यहां के लोगों के पास आजीविका का कोई संसाधन मौजूद नही है. इसके बाद सीलैंड से जुड़ी खबरें इंटरनेट पर जब वायरल हुईं, दुनिया के लोगों को इसके बारे में जानकारी मिली, तो खूब डोनेशन मिलने लगे. इससे वहां रह रहे लोगों की लाइफ पटरी पर आ गई. बता दें कि विकिपीडिया पर पर प्रिंसिपैलिटी ऑफ सीलैंड के बारे में जानकारी मिल सकती है. इसके अलावा अलग-अलग सोशल साइट्स पर इस छोटे से देश के पेज भी बने हैं. लोग भी यहां घूमने जाते हैं, जिससे इन्हें अब इनकम भी होने लगा है. इस माइक्रो नेशन का खुद का हेलीपैड भी है.

    गैरमान्यता प्राप्त देशों में भले ही सीलैंड को सबसे छोटा देश माना जाता हो, लेकिन असल दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है. यूरोपीय कंट्री वेटिकल सिटी, इटली की राजधानी रोम के बीचों-बीच बसा है. इसका क्षेत्रफल क्षेत्रफल 0.44 स्क्वैयर किलोमीटर यानी आधा किलोमीटर से भी कम है. यहां पर पोप का शासन है.

    Share:

    इमरान ने जरदारी पर लगाया हत्या करने की साजिश का आरोप, जिहाद छेड़ने का किया ऐलान

    Sat Jan 28 , 2023
    इस्लामाबाद (Islamabad) । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) ने अब पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब उन्हें हटाने के लिए प्लान सी तैयार किया गया है. पाकिस्तानी अखबार डॉन न्यूज़ की एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved