नई दिल्ली। आज के समय में अधिकतर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। आप भी करते ही होंगे। तो यह खबर आपके बहुत काम की है। दरअसल, मौजूदा समय में डिजिटल बैंकिंग तेजी से बढ़ रही है। अब लोग बैंक कम ही जाना पसंद करते हैं। इसके बजाय लोग घर बैठे ही अपने बैंकिंग संबंधी ज्यादातर काम कर ले रहे हैं। यह प्रक्रिया आसान और सुविधाजनक तो है, लेकिन रिस्की भी है।
चूंकि दुनियाभर में साइबर फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में अपने पैसों को सुरक्षित संभाल कर रखना बहुत जरूरी हो गया है। आजकल साइबर अपराधी लोगों से फ्रॉड करने के तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं, जैसे- फर्जी बैंकिंग एप बनाना आदि। इसलिए अपने फोन में किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि कहीं वो फर्जी तो नहीं है, वरना एक झटके में आपका बैंक अकाउंट ही खाली हो जाएगा।
दरअसल, साइबर अपराधी फर्जी बैंकिंग एप इस तरीके से बनाते हैं कि उनकी पहचान कर पाना बड़ा ही मुश्किल होता है कि वह असली है या नकली। यही वजह है कि बहुत से उनके इस झांसे में आकर फंस जाते हैं और अपना पैसा गंवा देते हैं। आइए जानते हैं कि आप अपने पैसे को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं?
सबसे पहली बात तो ये कि आप अपने अकाउंट नंबर की डीटेल्स, जैसे सीवीवी, पिन आदि किसी से भी शेयर न करें। इसके अलावा एक और जो सबसे जरूरी बात है, वो ये कि अपने बैंकिग अकाउंट को सेफ रखने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल न करें।
जब भी आपको अपने मोबाइल में कोई एप इंस्टॉल करना हो तो गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। और हां, एप डाउनलोड करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें और देख लें कि उस एप को कितनी बार डाउनलोड किया गया है। इससे फ्रॉड होने की संभावना ना के बराबर होती है।
फर्जी बैंकिंग एप को पहचानने का सबसे अच्छा ये है कि आप अपने मोबाइल फोन की बैटरी पर ध्यान दें, क्योंकि ऐसे एप्स बहुत जल्दी बैटरी खत्म करते हैं। अगर आपके मोबाइल फोन की बैटरी बहुत जल्दी-जल्दी खत्म हो रही है तो हो सकता है कि आपके मोबाइल में कोई वायरस हो। इसलिए अपने मोबाइल में एंटीवायरस जरूर रखें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved