• img-fluid

    OnePlus की ये दो दमदार smart TV भारत में जल्‍द देगी दस्‍तक, जानें फीचर्स में क्‍या होगा खास

  • May 23, 2021


    इलेक्‍ट्रानि‍क डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus अपनी दो नई स्मार्ट टीवी भारत (India) में जल्‍द ही पेश कर सकती है। OnePlus Y सीरीज की स्मार्ट टीवी OnePlus TV 32Y1 और OnePlus TV 43Y1 पहले से भारत में बिक्री के लिए मौजूद है। ऐसे में OnePlus इसी सीरीज की नई स्मार्ट टीवी OnePlus TV 40Y1 आगामी 24 मई को भारत में लॉन्च होगी। नई स्मार्ट टीवी OnePlus TV Y1 से सस्ती होगी। बता दें कि OnePlus Y1 स्मार्ट टीवी की कीमत 26,999 रुपये है।

    संभावित कीमत
    OnePlus के ट्वीट के मुताबिक OnePlus TV 40Y1 भारत में 24 मई की दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। इसी दिन OnePlus TV 40Y1 की बिक्री शुरू हो जाएगी। इसे OnePlus की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकेगा। OnePlus की 32 इंच स्मार्ट टीवी OnePlus 32Y1 की कीमत 15,999 रुपये है। जबकि OnePlus की 43 इंच स्मार्ट टीवी OnePlus TV 43Y1 की कीमत 26,999 रुपये है। ऐसे में 40 इंच वाली OnePlus 40Y1 स्मार्ट टीवी की कीमत इसी के बीच होगी।



    OnePlus स्‍मार्टटीवी फीचर्स
    OnePlus TV 40 Y1 को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें 64 bits प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो एंड्राइड TV 9 बेस्ड OXygenPlay पर काम करता है। इसका स्क्रीन साइज 40 इंच है, जो फुल एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) को सपोर्ट करती है। इसमें 93 फीसदी DCI-P3 colour gamut की कवरेज मिलेगी। साथ ही Gamma Engine पिक्चर इन्हैंसर का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्ट टीवी एक बेजेललेस डिजाइन और इंटीग्रेटेड फीचर जैसे OnePlus कनेक्ट का इस्तेमाल किया गया है।

    OnePlus TV 40Y1 स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, एलेक्सा, गूगगल असिस्टेंट और Google Play Store का इस्तेमाल किया गया है। इसमें प्री-अपलोडेड ऐप जैसे Netflix, Prime Video और YouTube का इस्तेमाल किया गया है। कनेक्टिविटी के तौर पर स्मार्ट टीवी में Wi-Fi 802.11 b/g/n and Bluetooth v5 का सपोर्ट मिलेगा। इसमें दो 20W स्पीकर के साथ Dolby Audio का सपोर्ट दिया गया है। इसमें Ethernet port, RF connection input, दो HDMI पोर्ट्स, one AV In, एक डिजिटल ऑडियो आउटपुट और दो यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है।

     

    Share:

    Mount Everest तक पहुंचा Coronavirus, 100 से ज्यादा पर्वतारोही मिले संक्रमित

    Sun May 23 , 2021
    काठमांडू। कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर भी अपने पांव पसार लिए हैं। पर्वतारोहण (Mountaineering) से जुड़े एक एक्सपर्ट के मुताबिक, कम से कम 100 पर्वतारोही और सहयोगीकर्मी कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि नेपाल (Nepal) के अधिकारियों ने इससे इंकार किया है। कोरोना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved