मुंबई (Mumbai)। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) एक बार फिर अपने शो खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। खतरनाक स्टंट बेस्ड रियलिटी शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि बिग बॉस 16 (bigg boss 16) के एक और पॉपुलर कंटेस्टेंट (popular contestant) ने खतरों से खेलने के लिए मना कर दिया है। काफी मोटे पैसे ऑफर होने के बावजूद इस एट्रेक्स ने रोहित शेट्टी के शो को लात मार दी है।
View this post on Instagram
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रणाली ने कहा कि वर्तमान में, मैं ये रिश्ता क्या कहलाता है कर रही हूं और मैं इसमें व्यस्त हूं. मेरे पास रियलिटी शो के लिए समय नहीं है और इसलिए मैंने ऑफर्स को अस्वीकार कर दिया है। ऐसा लगता है कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस में भाग लेने के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने उसे रिजेक्ट कर दिया।
वहीं, बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट की मानें तो अब्दु रोजिक भी रोहित शेट्टी के शो के लिए दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं. शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक की जोड़ी फैंस को बिग बॉस 16 के समय से ही काफी ज्यादा पसंद आती थी। अगर ऐसा हुआ तो एपिसोड्स देखना काफी मजेदार होने वाला है। इसके अलावा रिपोर्ट्स आई हैं कि सुम्बुल तौकीर शो का हिस्सा हो सकती हैं. इमली अभिनेत्री अब्दु रोज़िक के साथ एक वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में शामिल हो सकती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved