• img-fluid

    MP का यह आदिवासी परिवार, 75 साल से अंधेरे में गुजार रहा जीवन; पीने का पानी तक नसीब नहीं

  • May 23, 2024

    अनूपपुर: हमारा भारत (India) देश आज दुनिया के शीर्ष देशों के बराबर में खड़ा है और कई क्षेत्रों में दुनिया के सभी देशों से आगे हैं. लेकिन देश में कई ऐसी जगहें भी हैं, जहां बिजली, सड़क और पानी (electricity, roads and water) के लिए वर्षों से इंतजार (waiting for years) कर रहे हैं. इन लोगों के पास इंतजार के सिवा कुछ भी नहीं है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर जिले (Anuppur district) की, जहां आदिवासी समुदाय (tribal community) सरकार और प्रशासन (Government and Administration) की तरफ बेचारगी की नजर से देख रहे हैं.

    जिले के अंतर्गत आने वाली जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका में रहने वाले आदिवासी आज भी बिजली, सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने को मजबूर हैं. पसान नगर पालिक के वार्ड नम्बर आठ के ढिहाई टोला काली मंदिर के पीछे चार से पांच घरों का परिवार कई वर्षों से बिना रोड, लाइट और पानी के बगैर आज भी अपने परिवार के साथ जीवन गुजर बसर करने को मजबूर हैं. आजादी के 75 साल हो चुके हैं. लेकिन परिषद ने कभी इन आदिवासियों के मूलभूत सुविधाओं के बारे में विचार ही नहीं किया.


    पसान नगर पालिका से महज 1 से 2 किलोमीटर दूर बसे आदिवासी बाबूलाल ने बताया, ‘इस जगह पर हम कई वर्षों से अपने परिवार के साथ रहते हैं. हमारे गांव में ना तो लाइट और ना ही पानी की कोई व्यवस्था है. यह गांव पसान नगर पालिका के अंतर्गत आता है. पानी के लिए चार से पांच दिन में नगर पालिका का टैंकर के माध्यम से पानी दिया जाता है. गौरतलब है कि नगर पालिका पसान के कुछ ही दूरी पर यह आदिवासी परिवार कई वर्षों से रह रहा है. परंतु आज तक नगर पालिका ने कभी उनकी मूलभूत सुविधाओं पर विचार नहीं किया, जो इस कहावत को चरितार्थ करते दिखता है दिया तले अंधेरा और यह कहावत नगर पालिका परिषद पसान मे एक दम सटीक बैठ रहा है.

    Share:

    म.प्र. में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट....पारा छू सकता है 48 डिग्री

    Thu May 23 , 2024
    15 जिलों में 44 डिग्री पार पहुंचा तापमान…..45 डिग्री के साथ रतलाम सबसे गर्म गुरुवार। मध्यप्रदेश (mp) सहित पूरा उत्तर भारत (North India) प्रचंड गर्मी (extreme heat) से कराह रहा है। राजस्थान, हरियाणा (rajasthan, haryana) में तापमान (temperature) 47 डिग्री पार कर 48 डिग्री के निकट पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग द्वारा झुलसते मध्यप्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved